Logo
Oppo Pad 3 Pro ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया है। इस टैबलेट में 12.1 इंच 3K 144Hz डिस्प्ले और 9510mAh की बड़ी बैटरी है। जानें इसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।

Oppo Pad 3 Pro: ओप्पो ने Find X8 सीरीज स्मार्टफोन के साथ अपने लेटेस्ट टैबलेट ओप्पो Pad 3 Pro को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट पहले चीन में पेश किया गया था, जिसे अब ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है। इस टैबलेट में 12.1 इंच का 3K 144Hz LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 7:5 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। आइए इस टैबलेट की कीमत और खासियतों के बारे में जानते हैं।

Oppo Pad 3 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
यह टैबलेट Snapdragon 8 Gen 3 Leading प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 12GB रैम दी गई है। स्टोरेज के लिए इसमें 256GB UFS 3.1 विकल्प मौजूद है। इस टैबलेट में 3200 x 2120 रेजोल्यूशन, Dolby Vision सपोर्ट और 900 निट्स ब्राइटनेस के साथ 12.1 इंच का 3K 144Hz LCD डिस्प्ले मिलता है। यह डिस्प्ले शानदार विजुअल अनुभव प्रदान करता है।

टैबलेट में 9510mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कैमरे के मोर्चे पर, इसमें 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है, जिससे यूजर्स वीडियो कॉल कर सकते हैं।

अगर आप हाई वॉल्यूम में म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं तो भी यह स्टाइलिश टैबलेट एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि, इसमें छह स्पीकर और Dolby Atmos का सपोर्ट दिए गए हैं, जो बेहतरीन साउंड क्वालिटी प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें: Vivo Y300 5G फोन 32MP सेल्फी कैमरा और किफायती कीमत पर हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

टैबलेट Android 14 आधारित ColorOS 14.1 पर काम करता है। कंपनी ने वादा किया है कि इसे दिसंबर 2024 में Android 15 आधारित ColorOS 15 का अपडेट मिलेगा। इसके अलावा, यह टैबलेट पेंसिल 2 प्रो और स्मार्ट कीबोर्ड के साथ आता है।

Oppo Pad 3 Pro की कीमत और उपलब्धता
ओप्पो पैड 3 प्रो स्टारलिट ब्लू कलर में आता है और इसकी कीमत यूरोप में 599.99 यूरो (लगभग 53,445 रुपए) है, जो 12 जीबी + 256 जीबी मॉडल के लिए है, जिसमें 31 दिसंबर तक पेंसिल 2 प्रो और स्मार्ट कीबोर्ड भी मिलता है।

5379487