Logo
Oppo Reno 11 5G, Reno 11 Pro Launched In Malaysia: भारत में 12 जनवरी को लॉन्च होने से पहले ओप्पो रेनो 11 सीरीज मलेशिया में लॉन्च हो गई। लाइनअप में दो मॉडल शामिल हैं।

Oppo Reno 11 5G, Reno 11 Pro Launched In Malaysia: ओप्पो अपने रेनो 11 सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि ओप्पो रेनो 11 और 11 प्रो स्मार्टफोन को भारत में 12 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इससे एक दिन पहले ओप्पो ने अपने रेनो 11 सीरीज को मलेशिया में पेश कर दिया है, जिससे इसकी कीमत सहित स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया। उम्मीद है कि दोनों डिवाइस समान स्पेसिफिकेशन के साथ ही भारतीय बाजार में दस्तक देंगे। यहां इसके बारे में विस्तार से बताया गया है।

Oppo Reno 11 और Reno 11 Pro के स्पेसिफिकेशन
स्टैंडर्ड रेनो 11 में 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR 10+ सपोर्ट के साथ 6.7 इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि, मलेशियाई मॉडल में चीनी वेरिएंट वाले डाइमेंशन 8200 के बजाय थोड़ा कम पावरफुल प्रोसेसर, मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 मिलता है, जिसे 12GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

Oppo Reno 11
Oppo Reno 11

कैमरा सेटअप में, रेनो 11 में ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें 50MP के मेन सेंसर के साथ एक 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और एक 32MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए, डिस्प्ले के पंच-होल कटआउट पर 32MP का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा, कंपनी ने बेस मॉडल में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 67W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, चीनी वेरिएंट में 4800mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी दावा करती है कि डिवाइस लगभग 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

Oppo Reno 11 5G Series
Oppo Reno 11 5G Series

यह भी पढ़ेंः 8,000mAh बैटरी, 11.35 इंच डिस्प्ले के साथ Oppo Pad Neo लॉन्च, कीमत 20 हजार रुपये

अब बात करें रेनो 11 प्रो की तो मलेशियाई मॉडल में चीनी मॉडल में इस्तेमाल किए गए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिप के बजाय मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस 12GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इस फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर गैमेट और HDR10 + सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की स्क्रीन मिलेगा। कैमरा सेटअप में, इस फोन के रियर में 50MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस, 32MP टेलीफोटो कैमरा है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रेनो 11 प्रो 4600mAh की पावरफुल बैटरी से लैस है, जो चीनी मॉडल में मिलने वाली 4700mAh बैटरी से थोड़ी कम है। यह बैटरी 80W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Oppo Reno 11 5G
Oppo Reno 11 5G

यह भी पढ़ेंः Samsung Galaxy S24 series के फुल स्पेसिफिकेशन लीक, कीमत भी आई सामने, जानें सबकुछ

कीमत और उपलब्धता
दोनों फोन मलेशिया में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए हैं। मलेशिया में ओप्पो रेनो 11  की कीमत RM 2,199 और ओप्पो रेनो 11 प्रो की कीमत RM 2,499 है। जहां रेनो 11 वेव ग्रीन और रॉक ग्रे कलर ऑप्शन में आता है तो वहीं, ओप्पो रेनो 11 प्रो को मलेशिया में पर्ल व्हाइट और रॉक ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।  फिलहाल कंपनी ने इस फोन के भारतीय वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं की है। उम्मीद है कि भारत में फोन की शुरुआती कीमत (Oppo Reno 11 Series Price In India) 30 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है।

5379487