Poco M7 5G Launch: पोको ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपना नया हैंडसेट Poco M7 5G को शानदार स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के साथ लॉन्च कर दिया है। खास बात है कि इस फोन की कीमत ₹10,000 से भी कम है। डिवाइस में Snapdragon प्रोसेसर, 120Hz अडाप्टिव रिफ्रेश रेट, ड्यूल कैमरा सेटअप और अन्य कई धाकड़ फीचर्स मिलते है। इस डिवाइस में पर्याप्त स्टोरेज के लिए 6GB RAM भी मिलती है। आइए अब इन नए Poco M7 की कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और वेरिएंट्स भी जानें।
Poco M7 की खासियत
Poco M7 में 6.88 इंच का HD+ पैनल है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। इसके अंदर Snapdragon 4 Gen 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म और Adreno GPU दिया गया है, जो स्मूथ मल्टीटास्किंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। यह डिवाइस 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में 5,160 mAh की बैटरी है, जो 18W चार्जिंग सपोर्ट और 33W के इन-बॉक्स चार्जर के साथ आती है।
यह डिवाइस Android 14 आधारित Hyper OS पर चलता है और कंपनी 2 साल तक Android अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी पैच का वादा करती है। इस डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP52 सर्टिफिकेशन भी है।
इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, FM रेडियो, 150% सुपर वॉल्यूम के साथ बॉटम-फायरिंग स्पीकर भी मौजूद हैं। इसके अलावा इस सस्ते फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है।
Poco M7 की कीमत, ऑफ़र और उपलब्धता
Poco M7 5G को भारतीय बाजार में ₹9,999 (6GB + 128GB मॉडल) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। यह फोन दो स्टोरेज क़ॉन्फिगरेशन के साथ आता है। इनमें 6GB + 128GB मॉडल और 8GB + 128GB मॉडल शामिल है। इसके बेस वेरिएंट 6GB की कीमत ऑफर के साथ ₹9,999 रुपए है, जबकि 8GB + 128GB मॉडल की कीमत ₹10,999 से शुरू होती है।
यह डिवाइस 7 मार्च से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हैडंसेट में Satin Black, Mint Green और Ocean Blue कलर ऑप्शन मिलेंगे। बता दें, यह ऑफर सिर्फ पहली सेल के लिए वैध होगा यानी 7 मार्च के बाद, डिवाइस की कीमत ₹10,499 और ₹11,499 होगी।