POCO M7 Pro 5G Launched: पोको ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन POCO M7 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। यह फोन बेहतरीन फीचर्स और किफायती कीमत के साथ आता है। इसमें 6.67 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ शानदार विजुअल अनुभव देता है। आइए इसकी कीमत और खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
POCO M7 Pro 5G: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7025-Ultra चिपसेट से लैस आता है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है। डिवाइस Android 14 पर आधारित Xiaomi Hyper OS पर काम करता है और कंपनी ने इसे 2 साल के OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है।
दमदार कैमरा सेटअप
POCO M7 Pro 5G फोन शानदार कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए आपको 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर मिलता है, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा है। बैटरी की बात करें तो फोन में 5110mAh की बड़ी बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: Xiaomi Civi 5 Pro की कीमत हुई लीक, Snapdragon 8s Elite प्रोसेसर के साथ जल्द देगा दस्तक
एक नजर में POCO M7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स देखें
- 6.67-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले (120Hz रिफ्रेश रेट, 2100 निट्स ब्राइटनेस)
- MediaTek Dimensity 7025-Ultra प्रोसेसर
- 8GB RAM + 256GB स्टोरेज तक का विकल्प
- 50MP + 2MP डुअल कैमरा सेटअप
- 5110mAh बैटरी (45W फास्ट चार्जिंग)
- IP64 रेटिंग (डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस)
- Android 14 Hyper OS के साथ लेटेस्ट फीचर्स
POCO M7 Pro 5G की कीमत और उपलब्धता
पोको M7 Pro 5G के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए रखी गई है, जबकि 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 16,999 रुपए है। फोन को आप 20 दिसंबर से दोपहर 12 बजे से Flipkart पर खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर के तहत, ICICI बैंक, SBI बैंक या एक्सचेंज ऑफर पर 1,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।