Logo
Poco Pad 5G launched soon India: पोको Poco Pad 5G को जल्द ही भारत में पेश कर सकता है। इस लेटेस्ट पैड को हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो की सर्टिफिकेशन (BIS) वेबसाइट पर देखा गया है। टैबलेट में 33W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 10,000mAh की पावरफुल बैटरी होने की उम्मीद है।

Poco Pad 5G launched soon India: POCO ने हाल ही में ग्लोबली मार्केट में अपना पहला टैबलेट POCO पैड लॉन्च किया है। यह डिवाइस 16:10 आस्पेक्ट रेशियो में हाई-रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आता है। वर्तमान में, पोको टैबलेट का वाई-फाई मॉडल ही उपलब्ध है। यह टैबलेट 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट और 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। अब कंपनी इस लेटेस्ट टैबलेट को भारतीय बाजार में भी पेश करने की तैयारी में है। 

इसी कड़ी में मॉडल नंबर 24074PCD2I के साथ पोको पैड 5G को भारतीय मानक ब्यूरो की सर्टिफिकेशन (BIS) वेबसाइट पर देखा गया है। यह POCO पैड 5G कनेक्टिविटी वेरिएंट लगता है, क्योंकि इसका मॉडल नंबर Redmi पैड प्रो 5G से काफी मिलता-जुलता है। वहीं, हाल ही में चीन में लॉन्च किए गए Redmi पैड प्रो 5G का मॉडल नंबर 24074RPD2I है। अतिरिक्त 5G कनेक्टिविटी के अलावा, हमें उम्मीद है कि बाकी स्पेसिफिकेशन वाई-फाई-ओनली पोको पैड जैसे ही होंगे।

पोको पैड 5G के संभावित स्पेक्स:
पोको पैड 5G में 12.1 इंच का 120 हर्ट्ज़ एलसीडी डिस्प्ले होगा, जो 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 2.5K रिज़ॉल्यूशन प्रदान करेगा। टैबलेट कम ब्राइटनेस लेवल पर टैबलेट का उपयोग करते समय आपकी आँखों पर पड़ने वाले तनाव को कम करने के लिए DC डिमिंग की सुविधा देगा। टैबलेट को बेहतर वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ सर्टिफाइड किया जाएगा।

टैबलेट में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 SoC, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज होगी। वाई-फाई-ओनली मॉडल की तरह, 5G वेरिएंट में भी माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट होने की उम्मीद है जो 1.5TB तक स्टोरेज एक्सपेंशन को सपोर्ट करता है।

ये भी पढेः- अमेजन का बंपर ऑफर! ₹4,999 के बड्स को मात्र ₹1,099 में खरीदने का मौका, मिलेगा 60 घंटे का प्लेटाइम; जानें फीचर 

ऑप्टिक्स के लिए, टैबलेट के आगे और पीछे दोनों तरफ 8 MP सेंसर की उम्मीद हैं। ऑनबोर्ड बैटरी 33W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 10,000mAh  की पावरफुल बैटरी होने की उम्मीद है। यह संभवतः एंड्रॉइड 14-बेस्ड हाइपरओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा।

5379487