Logo
Realme 12 Pro Plus Launch In India: रियलमी ने आधिकारिक तौर पर रियलमी 12 प्रो सीरीज को लॉन्च कर दिया है। लाइनअप में दो मॉडल- Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus शामिल है। यहां प्रो प्लस मॉडल की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया गया है।

Realme 12 Pro Plus Launch In India: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने 29 जनवरी को रियलमी 12 सीरीज के दो स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। ये दोनों नए स्मार्टफोन Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus हैं। ये दोनों डिवाइस दमदार कैमरा, पावरफुल बैटरी बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर से लैस हैं। पिछले आर्टिकल में हम रियलमी 12 प्रो मॉडल को कवर कर चुके हैं। यहां हम रियलमी 12 प्रो प्लस के बारे में बता रहे हैं।

ब्रांड ने प्रो प्लस को प्रो मॉडल से अधिक कीमत और बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया है। पेरिस्कोप कैमरे वाला यह फिलहाल बाजार में सबसे किफायती स्मार्टफोन है। यहां तक कि इस फोन में प्राइमरी कैमरा भी फ्लैगशिप ग्रेड का है।

Realme 12 Pro Plus के स्पेसिफिकेशन
सबसे इस फोन के डिजाइन पर नजर डालें तो कंपनी ने रियलमी 12 प्रो प्लस को फॉक्स लेदर बैक के साथ उतारा है। इसमें एक बड़ा कैमरा रिंग है, जो लग्जरी वॉच से प्रेरित है। हैंडसेट की मोटाई 8.75mm है और इसका वजन लगभग 196 ग्राम है।

रियलमी के इस नए डिवाइस में 6.67-इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 2412 x 1080 पिक्सल (FHD+) और रिफ्रेश रेट 120Hz है। सेंटर्ड पंच-होल वाला 10-बिट पैनल 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और 950 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ेंः मात्र 6,299 रुपये में मिल रहा 50MP कैमरा और 5000 mAh बैटरी वाला Smartphone, जल्द करें ऑर्डर

स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिप द्वारा संचालित है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। सॉफ्टवेयर के लिए, यह एंड्रॉयड 14-आधारित Realme UI 5.0 को बूट करता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 67W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट वाली पावरफुल 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

कैमरे की बात करें तो यह स्मार्टफोन OIS-असिस्टेड 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, OIS-असिस्टेड 64MP ओमनीविजन OV64B 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर, 8MP अल्ट्रावाइड यूनिट और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है। यानी यूजर्स इस फोन में बेहतर फोटोग्राफी कर सकते हैं। अन्य फीचर्स के तौर पर आपको इस फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और डॉल्बी एटमॉस-सपोर्ट वाला डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलेगा।

Realme 12 Pro Plus की कीमत और उपलब्धता
यह डिवाइस कुल तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसमें 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है। जबकि, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 31,999 रुपये और 33,999 रुपये है। यह सबमरीनर ब्लू, नेविगेटर बेज और एक्सप्लोरर रेड कलर ऑप्शन में आता है।

डिवाइस की आज यानी 29 जनवरी, शाम 6 बजे अर्ली एक्सेस सेल है और यह नियमित रूप से पहली सेल के लिए 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा। ग्राहक इस फोन को Flipkart, Realme.com या रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। ग्राहक इस फोन को 30 जनवरी से प्री-ऑर्डर कर सकेंगे।

Realme 12 Pro के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

5379487