Realme 14 Pro Series India Launch: रियलमी अपने नए Realme 14 Pro 5G सीरीज को अगले महीने भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने डिवाइस के डिजाइन को लेकर टीजर जारी करना शुरू कर दिया है। इस सीरीज में दो मॉडल, Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ पेश किए जाएंगे।
Realme 14 Pro Series की क्या है खासियत?
19 दिसंबर को Realme ने Realme 14 Pro का कलर-चेंजिंग बैक पैनल डिजाइन की पुष्टि की, जो ग्राहकों के बीच आकर्षक का केंद्र बन गया है। यह बैक पैनल पानी में जाने पर रंग बदलता है, जो किसी स्मार्टफोन में पहली बार देखा जा रहा है। साथ ही, डिवाइस को IP66, IP68, और IP69 सर्टिफिकेशन मिला है, जो इसे पानी और धूल से बचाता है।
Realme 14 Pro में मेटल रिंग वाला सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें तीन कैमरा सेंसर और तीन एलईडी फ्लैशलाइट्स हैं, जिसे 'मैजिकग्लो' नाम दिया गया है। यह डिजाइन पिछले मॉडल से पूरी तरह अलग है।
यह भी पढ़ें: OPPO Reno13 सीरीज के डिजाइन, डिस्प्ले और बिल्ड का खुलासा, इस दिन होगी एंट्री
एडवांस फीचर्स का खुलासा
Realme ने कोपेनहेगन में एक मीडिया इवेंट आयोजित किया, जहां Realme 14 Pro की कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग तकनीक को प्रदर्शित किया गया। इसे नॉर्डिक औद्योगिक डिजाइन स्टूडियो Valeur Designers के सहयोग से विकसित किया गया है। यह तकनीक 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे के तापमान में डिवाइस का रंग बदल देती है। कंपनी ने इस दौरान 30-स्टेप फ्यूजन फाइबर प्रोसेस का भी खुलासा किया, जो Realme 14 Pro के पर्ल व्हाइट पैटर्न को तैयार करने में उपयोग किया गया है।
Realme 14 Pro की लॉन्च डेट
रियलमी 14 Pro सीरीज को जनवरी 2025 में ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने सटीक लॉन्च डेट की अभी पुष्टि नहीं की है।