Realme 14 Pro Launched Soon: Realme अपना नवीनतम स्मार्टफोन Realme 14 Pro सीरीज को भारत में जल्द ही लॉन्च करनी की तैयारी में है। इस बीच, कंपनी ने अब फोन की भारत में लॉन्चिंग की भी पुष्टि करते हुए अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टीज़र जारी किया है।
टीज़र में फ़ोन के फ़ीचर के साथ-साथ स्मार्टफ़ोन को पावर देने वाली चिप और कैमरा इमेजिंग के बारे में भी बताया गया है। साथ ही कंपनी ने कहा है कि यह अपकमिगं फोन हाल ही में लॉन्च हुए Redmi Note 14 सीरीज़ से कई ज्यादा बेहतर कैमरा फीचर्स के साथ बाजार में दस्तक देगा।
ये भी पढ़ेः- Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! बदल गया तत्काल टिकट बुकिंग का समय; जानें नया शेड्यूल
Realme 14 Pro का रिलीज टीज़र
कंपनी ने Realme 14 Pro के टीजर के साथ पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि, 'स्पीड, पावर और परफ़ॉरमेंस को फिर से परिभाषित किया गया है। Snapdragon 7s Gen 3 द्वारा संचालित, #realme14ProSeries नए बेंचमार्क सेट करता है—एक ही नाम, एक ही चिप, लेकिन एक एडवांस पेरिस्कोप के साथ दो जनरेशन आगे। सभी लिमिट तोड़ने के लिए तैयार हैं?'
Speed, power, and performance redefined. Powered by Snapdragon 7s Gen 3, the #realme14ProSeries sets new benchmarks—same name, same chip, but two generations ahead with an advanced periscope. Ready to break limits?#realmeIndia pic.twitter.com/Ep3wIxPTqC
— realme (@realmeIndia) December 9, 2024
Realme 14 Pro की विशेषताएँ
Realme 14 Pro सीरीज़ में W-स्टाइल पेरिस्कोप ज़ूम की सुविधा होगी, जिसे कंपनी ने “दो जनरेशन आगे” बताया है। पेरिस्कोप लेंस के साथ, Realme 14 Pro सीरीज़ में बेहतर इमेजिंग के लिए AI अल्ट्रा क्लैरिटी 2.0 शामिल होगा।
ये भी पढ़ेः- Realme 14x 5G भारत में लॉन्च के करीब: वॉटरप्रूफ बॉडी और 8GB RAM के साथ होगी एंट्री; सामने आया फर्स्ट लुक
सीरीज़ में स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर होने की पुष्टि की गई है, जो Redmi Note 14 Pro+ में भी मौजूद है। यह स्पष्ट नहीं है कि यह चिपसेट मानक Realme 14 Pro को भी पावर देगा या नहीं। लीक से पता चलता है कि नए डिवाइस में बड़ी बैटरी शामिल की जा सकती है।
टीज़र में दो रियर कैमरे दिखाए गए हैं। इसमें एक मुख्य सेंसर और एक पेरिस्कोप लेंस होगा। इससे अल्ट्रा-वाइड लेंस की अनुपस्थिति के बारे में सवाल उठते हैं। यह या तो अल्ट्रा-वाइड फीचर को हटाने या लेंस को पेरिस्कोप के क्रॉस-सेक्शन में इंटीग्रेट करने का संकेत दे सकता है। Realme 14 Pro सीरीज़ के दिसंबर या जनवरी में लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसमें भारत संभवतः प्राथमिक बाजारों में से एक है।