Logo
realme 14x 5G Launched: रियलमी ने बुधवार, (18 दिसंबर) को अपना नया 5G स्मार्टफोन- रियलमी 14x 5G लॉन्च किया। यह भारत में 15 हजार रुपए से कम दाम में लॉन्च होने वाला पहला ऐसा फोन है, जो IP69 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है।

realme 14x 5G Launched: रियलमी ने आखिरकार आज यानी बुधवार, (18 दिसंबर) को अपना नया 5G स्मार्टफोन- रियलमी 14x 5G लॉन्च किया। कंपनी ने दावा किया है कि 15 हजार रुपए से कम कीमत में लॉन्च होने वाला यह भारत का पहला ऐसा फोन है, जो IP69 रेटिंग के साथ आता है। यह फीचर फोन को पानी से सुरक्षित रखता है। इसके अलावा, इस स्मार्टफोन दमदार कैमरा सेटअप, पावरफुल बैटरी और शानदार फीचर्स दिए गए हैं। तो आइए इसकी कीमत और खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

realme 14x 5G की भारत में क्या है कीमत?
रियलमी 14X 5G क्रिस्टल ब्लैक, गोल्डन ग्लो और ज्वेल रेड कलर्स ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इसकी कीमत 6GB + 128GB मॉडल के लिए 14,999 रुपए और 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 15,999 रुपए है। यह अब Flipkart, realme.com और ऑफलाइन स्टोर्स से बिक्री के लिए उपलब्ध है।

ग्राहक सभी बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 1000 रुपए की छूट पा सकते हैं। इस ऑफर का लाभ लेने के बाद फोन की शुरुआती कीमत घटकर 13,999 रुपए रह जाती है।

realme 14X 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 6.67-इंच (720×1604 पिक्सल) HD+ IPS LCD स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 6nm प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिमसें Mali-G57 MC2 GPU का उपयोग किया गया है। फोन 6GB / 8GB LPDDR4X रैम, 128GB (UFS 2.2) स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: आईफोन यूजर्स को खूब भाए ये फ्री ऐप्स, 2024 में धड़ाधड़ हुए डाउनलोड

हाइब्रिड डुअल सिम (नैनो + नैनो / माइक्रोएसडी) के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित Realme UI 5.0 ओएस पर काम करता है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ बेहतरीन बैटरी लाइफ प्रदान करती है।

कैमरे की बात करें तो realme 14X 5G में f/1.8 अपर्चर, LED फ्लैश के साथ 50MP रियर कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। अन्य फीचर्स के रूप में इस फोन में आपको साइड-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट सेंसर, अल्ट्रा लीनियर बॉटम-पोर्टेड स्पीकर, धूल और पानी रेजिस्टेंस के लिए IP68 + IP69 रेटिंग मिलता है।

यह भी पढ़ें: OnePlus 13 Series 7 जनवरी को होगी लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स

डिवाइस का डायमेंशन 165.6 x 76.1 x 7.94mm और वजन 197 ग्राम है। मजबूती के लिए यह फोन MIL-STD 810H सर्टिफाइड है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G SA / NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.3, GPS, GLONASS, गैलीलियो, QZSS और USB टाइप-C जैसे ऑप्शन्स दिए गए हैं।

5379487