Logo
Realme Buds Air 7 Launch Date: रियलमी अपने नए ईयरबड्स- Buds Air 7 को 19 मार्च को लॉन्च करेगा। ईयरबड्स 52 घंटे तक का प्लेबैक टाइम और दमदार फीचर्स से लैस है। जानें डिटेल्स।

Realme Buds Air 7 Launch Date: रियलमी ने भारत में अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स (TWS) रियलमी बड्स एयर 7 के लॉन्च की तारीख की पुष्टि कर दी है। यह ईयरबड्स 19 मार्च को Realme P3 Ultra और P3 स्मार्टफोन्स के साथ लॉन्च किए जाएंगे। रियलमी बड्स एयर 7 को पिछले साल लॉन्च हुए बड्स एयर 6 का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। इन ईयरबड्स को पहले ही चीन में पेश किया जा चुका है। आइएस इसकी खासियतों पर एक नजर डालते हैं।

Realme Buds Air 7 की खासियतें

  • एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC): 52dB तक की नॉइज कैंसिलेशन और स्मार्ट एडेप्टिव फीचर के साथ सेगमेंट का सबसे बेहतरीन ANC।
  • कॉल नॉइस कैंसिलेशन: 6-माइक सिस्टम के साथ क्रिस्टल क्लियर कॉलिंग अनुभव।
  • बैटरी लाइफ: 52 घंटे तक का प्लेबैक टाइम और फास्ट चार्जिंग के साथ सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग पर 10 घंटे का प्लेबैक।
  • साउंड क्वालिटी: Hi-Res ऑडियो, LHDC 5.0, 12.4mm डीप बास ड्राइवर और 360° स्पेशियल ऑडियो के साथ इमर्सिव साउंड अनुभव।
  • डिजाइन: IP55 रेटिंग के साथ धूल और पानी से सुरक्षा।
  • कलर: भारत में आइवरी गोल्ड, मॉस ग्रीन और लैवेंडर पर्पल कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे।

Realme Buds Air 7 को कहां से खरीदें?
रियलमी बड्स एयर 7 को भारत में रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट (realme.com), फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा।

5379487