Realme C65 5G Launch Date In India: रियलमी जल्द ही भारतीय बाजार में Realme C65 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। हालांकि, ब्रांड की ओर से ओर से इस फोन को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कई रिपोर्ट्स की माने तो यह डिवाइस जल्द ही भारत में दस्तक दे सकता है। अगर यह डिवाइस लॉन्च होता है तो यह कंपनी की c सीरीज का पहला 5G फोन होगा।

Realme C65 5G Launch Date In India
91Mobiles हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, Realme C65 को 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट की मानें तो फोन को दिसंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

Realme C65 5G Price
इसे तीन रैम वेरिएंट- 4GB, 6GB और 8GB में लॉन्च किए जाने की संभावना है। इसकी कीमत को लेकर लेकर कहा गया है कि भारत में इसकी कीमत 12,000 रुपये से 15,000 हजार रुपये के बीच होगी। यह ग्रीन और पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Realme C65 5G Specifications
रिपोर्ट में कहा गया है कि Realme C65 5G मॉडल नंबर 'RMX3782 IN YS' के साथ आ सकता है। फोन में 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज होगा। रिपोर्ट में इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद है कि जैसे-जैसे लॉन्च डेट नजदीक आएंगे वैसे-वैसे इससे जुड़े नए-नए जानकारियां सामने आएंगे।

मोटोरोला का नहले पर दहला: Moto G34G के बाद लॉन्च किए दो और सस्ते फोन, देखें खासियत और कीमत

Realme C51 Price, Specifications
आपको बता दें कि, रियलमी ने हाल ही में सी सीरीज में एक एंट्री-लेवल Realme C51 को लॉन्च किया गयाा। जिसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये हैष फोन कार्बन ब्लैक और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। यह ऑक्टा-कोर Unisoc T612 SoC द्वारा संचालित है और इसमें 33W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Realme C51 में आपको 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। हैंडसेट में 6.74-इंच एचडी (720 x 1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz, टच सैंपलिंग रेट 180Hz और पीक ब्राइटनेस लेवल 560 निट्स है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है।