Logo
Realme GT 6T Price Leak: रियलमी जल्द ही अपने पावरफुल GT 6T स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर सकता है। इस बीच कंपनी ने गलती से फोन की कीमत लीक कर दी है।

Realme GT 6T Price Leak: रियलमी ने वैश्विक बाजार में Realme GT 6T नाम से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। कहा जा रहा है कि यह फोन Realme GT Neo 6 SE का रीब्रांडेड वर्जन होगा। लॉन्च से पहले, Realme GT 6T की भारतीय कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। इससे पहले डिवाइस के कुछ स्पेसिफिकेशन भी सामने आ चुके हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं...

Realme GT 6T की भारतीय कीमत लीक
सामने आए इमेज से पता चलता है कि Realme GT 6T की भारतीय बाजार में 31,999 रुपए कीमत होगी। हालांकि, लीक से इस बात का पता नहीं चलता है कि यह प्राइस किस मेमोरी कॉन्फिगरेशन के लिए है। लेकिन टिपस्टर संजू चौधरी ने दावा किया है कि यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। टिपस्टर ने यह भी दावा है कि 8GB + 128GB (UFS 3.1) कॉन्फिगरेशन की कीमत ₹29,999 होगी, जबकि 12GB + 256GB और 12GB + 512GB कॉन्फिगरेशन की कीमत क्रमशः ₹33,999 और ₹35,999 होगी। हालांकि, हम सलाह देते हैं कि आप इन कीमतों को एक अफवाह के तौर पर लें और आधिकारिक कीमत के लिए इंतजार करें।

Realme GT 6T के स्पेसिफिकेशन
अगर, सच में Realme GT 6T  फोन Realme GT Neo 6 SE का रीब्रांडेड वर्जन होगा तो उम्मीद की जा सकती है कि इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 6,000 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच OLED डिस्प्ले होगा। इसेक साथ ही कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे संभवतः LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ेंः Vivo X100s के फुल स्पेक्स आए सामने, ट्रिपल कैमरा के साथ मिलेगा 16GB रैम

कैमरे को लेकर दावा किया जा रहा है कि, Realme GT 6T में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP का मेन कैमरा (OIS के साथ Sony IMX882) और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल हो सकता है। आगे की तरफ, इसमें 32MP Sony IMX615 सेल्फी स्नैपर होने की उम्मीद है। इसके अलावा, इस फोन में 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बड़ी बैटरी पैक मिलने की संभावना है। लेटेस्ट अपडेट के लिए हरिभूमि के साथ बने रहें।

5379487