Logo
Realme Narzo 70 Turbo 5G: रियलमी अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Narzo 70 Turbo 5G को लॉन्च करने के लिए तैयार है। ये फोन मोटरस्पोर्ट डिजाइन और नई टर्बो तकनीक से लैस होगा।

Realme Narzo 70 Turbo 5G Turbo India launch confirmed: रियलमी जल्द अपनी पॉपुलर Narzo सीरीज में एक और नए स्मार्टफोन को शामिल करने जा रहा है। इसका नाम Realme Narzo 70 Turbo 5G होगा। इस फोन को लेकर काफी समय से अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन अब ब्रांड ने खुद इस लेटेस्ट फोन के लॉन्च की घोषणा कर दी है। हालाँकि सटीक तारीख का खुलासा होना अभी बाकी है।

ये नया हैंडसेट आकर्षक मोटरस्पोर्ट डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा और यह नई टर्बो तकनीक से लैस होगा। यह फोन मौजूदा Realme Narzo 70 Turbo 5G लाइन के मॉडल में शामिल होगा, जिसमें लोकप्रिय Narzo 70 Pro भी शामिल है। Realme Narzo 70 Turbo 5G 7.6mm पतले स्लीक स्लिम लुक के साथ आता है।

ये भी पढ़ेः- Vivo T3 Pro 5G Launch: 5500mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला फोन भारत में हुआ लॉन्च, देखें कीमत-फीचर 

Realme Narzo 70 Turbo 5G फीचर्स (अफवाह) 
91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Realme Narzo 70 Turbo 5G फोन को RMX5003 मॉडल नंबर के साथ जल्द ही पेश किया जा सकता है। फोन के पिछले लीक अपडेट्स से पता चलता है कि ब्रांड इस डिवाइस को 4 स्टोरेज कॉन्फिगरेशन-  6GB + 128GB स्टोरेज, 8GB + 128GB स्टोरेज, 8GB + 256GB स्टोरेज और 12GB + 256GB स्टोरेज में पेश करेगी। 

ये भी पढ़ेः- Acer Nitro V 16 laptop launch: एसर ने पहला AI-पावर्ड गेमिंग लैपटॉप किया लॉन्च, जानिए इसमें क्या है खास

FV-5 लिस्टिंग से पता चला है कि फोन में EIS और f/1.9 अपर्चर के साथ पीछे की तरफ 12.6MP (पिक्सल-बिनिंग के साथ 50MP) कैमरा होगा। फोन के फ्रंट में EIS और f/2.5 अपर्चर वाला 4MP का कैमरा है। इसे 8MP या 16MP के तौर पर बेचा जा सकता है। यह हैंडसेट 3 कलर ऑप्शन- पर्पल, येलो और ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा। 

5379487