Logo
Realme Narzo 80x 5G: रियलमी भारत में एक और नया सस्ता फोन Narzo 80x 5G को लॉन्च करने पर विचार कर रहा है। फोन में 12GB के साथ 256GB स्टोरेज मिलेगी

Realme Narzo 80x 5G: रियलमी ने पिछले साल अप्रैल 2024 भारत में धाकड़ फोन Realme Narzo 70x 5G को लॉन्च किया था, जिसे ग्राहकों ने काफी पसंद किया। इस फोन की सक्सेस के बाद कंपनी अब इसका उत्तराधिकारी Realme Narzo 80x 5G जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। 

एक हालिया रिपोर्ट में इस संभावित हैंडसेट के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है, जिसमें इसके RAM, स्टोरेज और कलर ऑप्शन्स शामिल हैं। पहले की रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि कंपनी Realme Narzo 80 Pro और Narzo 80 Ultra वेरिएंट्स पर भी काम कर रही है। हालांकि, Realme ने अभी तक Narzo 80 सीरीज़ के बारे में किसी भी आधिकारिक जानकारी की पुष्टि नहीं की है।

ये भी पढ़े-ः बस 3 दिन का इंतजार: iQOO ला रहा मोस्ट पावरफुल स्मार्टफोन, 12GB और 80W फास्ट चार्जिंग से है लैस  

Realme Narzo 80x 5G: रैम, स्टोरेज और कलर ऑप्शन्स (संभावित)
रिपोर्ट के अनुसार, Realme Narzo 80x 5G का मॉडल नंबर RMX3944 है। क्योंकि पहले से लॉन्च किए गए Realme P3x 5G का भी यही मॉडल नंबर है, तो यह रिपोर्ट कहती है कि संभावित Narzo मॉडल में समान फीचर्स हो सकते हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि Realme Narzo 80x 5G तीन RAM और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगा:

  1. 6GB + 128GB
  2. 8GB + 128GB
  3. 12GB + 256GB

यह हैंडसेट Sunlit Gold और Deep Ocean कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा।

Realme Narzo 70x 5G की कीमत
Realme Narzo 70x 5G ने 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए ₹10,999 और 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए ₹11,999 की कीमत पर लॉन्च किया था। इसे Forest Green और Ice Blue कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया था। इस मॉडल में MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट और 5,000mAh बैटरी के साथ 50MP का ड्यूल रियर कैमरा और 6.72-इंच का Full-HD+ LCD स्क्रीन है। 

 

5379487