Reliance Jio new ₹1234 Plan: दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने सस्ते और लंबी वैधता वाले मोबाइल रिचार्ज प्लान्स की बढ़ती मांग को देखते हुए एक नया धमाकेदार प्लान पेश किया है। जियो ने अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं और बजट को ध्यान में रखते हुए इस नए प्लान को 1234 रुपए की कीमत पर पेश किया है यानी इसके लिए आपको प्रति माह सिर्फ 112 रुपए का भुगतान करना होगा। इस प्लान ग्राहकों को 336 दिनों की लंबी वैधता मिलेगी।
इसका मतलब है कि एक बार रिचार्ज कराने पर आपको करीब 11 महीने तक रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि यह प्लान जियो भारत फोन यूजर्स के लिए पेश किया है। इससे साफ हो जाता है कि रेगुलर स्मार्टफोन यूजर इस प्लान का लाभ नहीं उठा सकते हैं। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा जिन्हें डेटा की अधिक जरूरत नहीं होता है, लेकिन उन्हें कम दाम में लंबी वैलिडिटी चाहिए।
ये भी पढ़ेः- OnePlus 13R भारत में लॉन्च: 16GB RAM, दमदार बैटरी और ढेरों AI फीचर्स से लैस! जानें कीमत
बेहद कम कीमत पर पेश किया गया है
जियो का नया Rs 1234 वाला प्लान लंबी वैधता को प्राथमिकता देता हैं और लगभग 11 महीने की सेवा प्रदान करता है। इस प्लान के साथ मिलने वाले लाभ कुछ इस प्रकार हैं-
प्लान डिटेल्स:
वैधता: 336 दिन (लगभग 11 महीने)
कीमत: Rs 1234 (लगभग Rs 112 प्रति माह)
ये भी पढ़ेः- OnePlus 13 का Mini वर्जन जल्द होगा लॉन्च: LTPO स्क्रीन और 50MP कैमरा से होगा लैस, देखें डिटेल्स
फायदे:
- अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स
- 100 फ्री SMS प्रति दिन
- 168GB डेटा (500MB प्रति दिन)
- जियो सावन और जियो सिनेमा का फ्री एक्सेस
विशेषता: यह प्लान सिर्फ जियो भारत फोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है और अन्य जियो सिम स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध नहीं है जो यूजर्स टॉक टाइम और लंबी वैधता को प्राथमिकता देते हैं, उनके लिए यह प्लान एक बेहतरीन विकल्प है।