Samsung Galaxy A55 5G Launch Date In India: सैमसंग गैलेक्सी A55 और गैलेक्सी A35 स्मार्टफोन के मार्च में कई बाजारों में लॉन्च होने की उम्मीद है। अगले ही महीने ये डिवाइस भारत में भी लॉन्च हो सकते हैं। अब, आधिकारिक लॉन्च से पहले, Winfuture.de ने एक रिपोर्ट्स में Samsung Galaxy A55 5G के फुल स्पेसिफिकेशन्स और और लॉन्च की तारीख को लीक की है। तो आइए जानते हैं कि सैमसंग के इस अपकमिंग डिवाइस में क्या कुछ खास होने वाला है।

Samsung Galaxy A55 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी A55 5G के लीक हुए स्पेसिफिकेशन से पता चलता है कि डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच AMOLED डिस्प्ले होगा। हुड के तहत, A55 5G सैमसंग के Exynos 1480 प्रोसेसर से लैस होगा, जो 6GB और 8GB रैम से जुड़ा होगा। स्टोरेज के मामले में, फोन 128GB और 256GB कॉन्फिगरेशन पेश करेगा। इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि डिवाइस में अतिरिक्त स्टोरेज विस्तार के लिए एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी शामिल होगा।

यह भी पढ़ेंः स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 और 120Hz AMOLED के साथ इस देश में लॉन्च हुआ Vivo V30 Lite, अब भारत की बारी

गैलेक्सी A55 5G में 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। वहीं, कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर होगा। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः Lunar Embrace के बाद बोट ने लॉन्च की एक और धांसू Smartwatch, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ मिलेगी 2.04 इंच AMOLED स्क्रीन

सिक्योरिटी के लिए सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। साथ ही बेहतर ऑडियो आउटपुट के लिए डुअल स्पीकर होंगे, जो म्यूजिक सुनने के शौकीन लोगों को भा सकता है। हैंडसेट एंड्रॉयड 14 और सैमसंग के वन यूआई 6.1 सॉफ्टवेयर पर काम करेगा और इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर वाई-फाई 6ax, ब्लूटूथ 5.3 और NFC जैसे ऑप्शन शामिल होंगे। स्मार्टफोन को IP67 रेटिंग मिली है, जो धूल और पानी के प्रतिरोध को दर्शाता है। फोन का डायमेंशन 161.1 x 77.4 x 8.2mm और वजन 213 ग्राम होगा।

यह भी पढ़ेंः 19 हजार का फोन, 9000 की छूट, 10000 रुपए में झटपट लाएं घर, 8GB रैम के साथ 50MP कैमरा

Samsung Galaxy A55 5G: कीमत, उपलब्धता
यूरोप में A55 के 6GB और 8GB रैम वेरिएंट की कीमत क्रमशः 449 यूरो और 499 यूरो होने की संभावना है। इसमें आगे कहा गया है कि इसे 11 मार्च को जर्मनी में रिलीज किया जाएगा। यह डिवाइस नेवी, आइस ब्लू, व्हाइट और पर्पल जैसे रंगों में उपलब्ध होगा। फिलहाल कंपनी ने इसके भारतीय लॉन्च की आधिकारिक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है।