Logo
Samsung Galaxy M14 4G Launched In India: सैमसंग ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Galaxy M14 4G को लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने हाल ही में Galaxy F15 5G डिवाइस को पेश किया था। नए स्मार्टफोन की कीमत बेहद कम रखी है।

Samsung Galaxy M14 4G Launched In India: दक्षिण कोरियाई मोबाइल फोन ब्रांड सैमसंग ने हाल ही में भारत में Galaxy F15 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब, सैमसंग ने बिना शोर-गुल के एक और नए स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। यह नया स्मार्टफोन गैलेक्सी M14 4G है, जिसकी शुरुआती कीमत 10 हजार रुपए से भी कम है। आपको बता दें कि, कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में इसी डिवाइस का 5G वेरिएंट लॉन्च किया था। लेकिन गैलेक्सी एम 14 4जी पुराने Samsung Galaxy M14 5G से थोड़ा हल्का मॉडल है। आइए नए Galaxy M14 4G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत पर एक नजर डालते हैं।

Samsung Galaxy M14 4G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी एम14 4जी में 6.7 इंच की LCD स्क्रीन है जिसमें इनफिनिटी-यू-आकार का नॉच और मोटी चिन है। यह डिस्प्ले FHD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। डिजाइन के लिहाज से, स्मार्टफोन में तीन वर्टिकल स्टैक्ड कैमरा सेंसर और पावर बटन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

Samsung Galaxy M14 4G Specifications
Samsung Galaxy M14 4G Specifications

सैमसंग गैलेक्सी M14 4G स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसमें वर्चुअल रैम तकनीक के साथ 6GB तक रैम और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर के लिहाज से यह एंड्रॉयड 13 पर आधारित वनयूआई 5.1 पर चलता है। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें दो ओएस अपडेट और चार साल के सुरक्षा पैच मिलेगा।

Samsung Galaxy M14 4G Camera
Samsung Galaxy M14 4G Camera

कैमरे के मोर्चे पर, सैमसंग गैलेक्सी M14 4G में 5G वेरिएंट जैसा ही कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP मेन सेंसर, 2MP डेप्थ लेंस और 2MP मैक्रो यूनिट है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा है।

यह भी पढ़ेंः बाजार में आ रहा Vivo का नया तगड़ा Smartphone, 4880mAh बैटरी के साथ मिलेगा बहुत कुछ

Samsung Galaxy M14 4G की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी M14 4G को भारत में दो वेरिएंटः 4GB + 64GB और 6GB + 128GB में पेश किया गया है, जिसकी कीमत क्रमशः 8,499 रुपए और 11,499 रुपए है। इसे आर्कटिक ब्लू और सेफायर ब्लू कलर ऑप्शन में Amazon के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

5379487