Logo
Samsung Galaxy M35 5G: सैमसंग अपने आगामी स्मार्टफोन Galaxy M35 5G को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। आधिकारिक लॉन्च से पहले डिवाइस को गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। गीकबेंच लिस्टिंग से स्मार्टफोन के प्रोसेसर का पता चलता है।

Samsung Galaxy M35 5G Launch Soon: सैमसंग एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। यह अपकमिंग डिवाइस संभवतः गैलेक्सी M35 5G होने वाला है, जिसे गीकबेंच बेंचमार्क डेटाबेस में मॉडल नंबर SM-M356B के साथ देखा गया है। बेंचमार्क लिस्टिंग से पता चलता है कि गैलेक्सी M35 5G संभवतः सैमसंग के इन-हाउस Exynos 1380 चिपसेट से लैस होगा। यह एक ऑक्टा-कोर 5nm चिप है जिसमें चार कॉर्टेक्स-ए78 कोर (2.4 गीगाहर्ट्ज पर क्लॉक्ड) और चार कॉर्टेक्स-ए55 कोर (2.0 गीगाहर्ट्ज पर क्लॉक्ड) के साथ Mali G68 GPU है।

Samsung Galaxy M35 5G गीकबेंच स्कोर
सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन ने गीकबेंच पर सिंगल-कोर टेस्ट में 656 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 1967 अंक हासिल किए। टेस्टिंग किया गया डिवाइस 6GB रैम से लैस था, लेकिन संभावना है कि कंपनी इसे अलग मेमोरी कॉन्फिगरेशन पेश करेगी। इसके अतिरिक्त, डिवाइस में एंड्रॉयड 14 इंस्टॉल है। ऐसा कहा जा रहा है कि अपकमिंग सैमसंग का एम सीरीज डिवाइस हाल ही में लॉन्च हुए गैलेक्सी ए35 5जी का रीब्रांडेड वर्जन होगा। ऐसे में उम्मीद ये भी है कि Samsung Galaxy M35 5G के स्पेसिफिकेशन्स Samsung Galaxy A35 5G के समान होंगे।

Samsung Galaxy A35 5G के स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी A35 में 6.6 इंच सेंटर पंच-होल सुपर AMOLED डिस्प्ले है जो FHD + रेजोल्यूशन (2340 x 1080 पिक्सल) और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। खरोंच से सुरक्षा के लिए डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ पेश किया गया है। हुड के नीचे, स्मार्टफोन में Exynos 1380 SoC है  और संभावना है कि यही चिप गैलेक्सी M35 5G में होगी। इसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

Realme 12 Pro Plus vs Redmi Note 13 Pro Plus: कीमत लगभग समान, कैमरे और डिस्प्ले में बड़ा अंतर, चूकें तो होगा पछतावा, जानें Comparison

कैमरे के मोर्चे पर, Samsung Galaxy A35 5G के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS असिस्टेड 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड यूनिट और 5MP मैक्रो स्नैपर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 13MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। अन्य खासियतों में इस डिवाइस में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP67 रेटेड है।

Samsung Galaxy A35 5G Price In India
यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में दो वेरिएंट: 8GB+128GB और 8GB+256GB में आता है, जिनकी कीमत क्रमशः 30999 रुपए और 33999 रुपए है। इस  फोन को Awesome Iceblue, Awesome Lilac और Awesome Navy कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

5379487