TCL 50T5K smart TV launched: TCL ने चीनी बाजार में 50T5K नामक अपनी नवीनतम 50-इंच स्मार्ट टीवी को पेश किया है। ये टीवी एडवांस क्वांटम डॉट प्रो 2024 टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें यूजर्स को पावरफुल प्रोसेसर के साथ 64 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। यहां हम इस लेटेस्ट टीवी की कीमत और स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं। 

TCL 50T5K टीवी के स्पेसिफिकेशन
TCL 50T5K टीवी में 98% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 96% DCI-P3 कलर गैमट कवरेज के साथ QLED क्वांटम डॉट पैनल है। इसे लंबे समय तक चलने वाली कलर क्वालिटी के लिए डिज़ाइन किया गया है, TCL का दावा है कि यह 100,000 घंटे तक वाइब्रेंट और एक्यूरेट कलर परफॉरमेंस देता है।

ये भी पढ़ेः- Moto G45 5G vs Realme C63 5G: रियलमी और मोटो में कौन ज्यादा बेहतर, किसमें मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स; जानें डिटेल्स

टीवी में एडवांस क्वांटम डॉट प्रो 2024 तकनीक शामिल है, जो टीवी में ब्राइटनेस, कलर प्यूरिटी और रिलायबलिटी को बढ़ाने के लिए चार-एलीमेंट क्वांटम डॉट मटेरियल का उपयोग करती है। टीवी 12nm 1.9 GHz A55 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो 4GB RAM और 64GB स्टोरेज द्वारा समर्थित है, जो सुचारू प्रदर्शन और ऐप्स और मीडिया के लिए पर्याप्त स्थान सुनिश्चित करता है।

ऑडियो के लिए, टीवी Onkyo Hi-Fi साउंड से लैस है, जो समग्र देखने के अनुभव को बढ़ाता है। कनेक्टिविटी के मामले में, 50T5K पोर्ट के व्यापक सेट के साथ आता है। इनमें 2 HDMI 2.1 पोर्ट, 2 USB-A 3.0 पोर्ट, 1 USB-A 2.0 पोर्ट, एक AV इनपुट, एक RJ45 ईथरनेट पोर्ट, एक RF एंटीना इनपुट और एक 3.5mm ऑडियो आउटपुट जैक शामिल हैं।

ये भी पढ़ेः- Realme Note 60 फोन 5 सितंबर को होगा लॉन्च, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन्स

इसके अलावा, T5K TV में दूर-दराज के हैंड्स-फ़्री AI वॉयस कंट्रोल और स्क्रीन कास्टिंग की सुविधा है, जिससे रिमोट की ज़रूरत के बिना टीवी से बातचीत करना और उसे नियंत्रित करना आसान हो जाता है। स्लिम इंटीग्रेटेड डिज़ाइन टीवी की खूबसूरती को और बढ़ाता है, जिससे यह किसी भी लिविंग रूम के लिए एक स्टाइलिश एडिशन बन जाता है।

TCL 50T5K टीवी की कीमत 
 यह टीवी चीनी मार्केट में अब JD.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और आधिकारिक तौर पर 31 अगस्त को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस मॉडल को ब्रांड ने 2099 युआन ( लगभग 24,729 रुपए) की कीमत पर पेश किया  है।