Logo
Tecno Spark 20 Smartphone : Tecno Spark 20 स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। यह एक बजट स्मार्टफोन है, जिसमें एचडी+ डिस्प्ले और मीडियाटेक चिपसेट है। फोन में 5000mAh बैटरी है। इसकी बिक्री 2 फरवरी से शुरू हो जाएगी।

Tecno Spark 20 Smartphone : Tecno Spark 20 स्मार्टफोन भारत में Techno का लेटेस्ट स्पार्क सीरीज़ स्मार्टफोन है। यह एक बजट स्मार्टफोन है, जिसमें एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। साथ ही फोन में मीडियाटेक चिपसेट सपोर्ट मिलता है। फोन एंड्रॉइड 13 सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 5000mAh बैटरी दी गई है।
 
4 कलर में मिलेगा, OTT प्ले मेंबरशिप मिलेगी 

यह मोबाइल ग्रेविटी ब्लैक, साइबर व्हाइट, नियॉन गोल्ड और मैजिक स्किन 2.0 (ब्लू) कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा जा सकेगा। फोन के साथ 4,897 रुपए की मुफ्त वार्षिक ओटीटी प्ले मेंबरशिप दी जा रही है। इस सब्सक्रिप्शन प्राइस में 19 ओटीटी ऐप्स मिलेंगे। 

टेक्नो स्पार्क 20 के स्पेसिफिकेशंस
Tecno Spark 20 में 720x1612 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.56-इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है। इसका डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। Tecno Spark 20 एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन 8GB रैम सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैसे हैं फीचर्स
Tecno Spark 20 एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड HiOS 13 पर चलता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा और एक सेकेंडरी AI कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। बजट स्मार्टफोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। यह IP53 रेटिंग के साथ आता है। Tecno Spark 20 में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

CH Govt hbm ad
5379487