Logo
Tecno Spark 30 Launched: टेक्नो अपना नया स्मार्टफोन Spark 30 को लॉन्च कर दिया है। फोन में 64MP का मेन कैमरा और 13MP का सेल्फी कैमरा है।

Tecno Spark 30 Launched: टेक्नो ने आधिकारिक तौर पर अपना लेटेस्ट बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन Tecno Spark 30 को लॉन्च कर दिया है। डिवाइस में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले और 13MP सेल्फी कैमरा के लिए सेंटर्ड पंच-होल है। नीचे हम इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत और फीचर बता रहे हैं। 

ये भी पढ़ेः- ASUS Zenbook S 14 लॉन्च: 3K OLED टच डिस्प्ले सहित मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर; देखें कीमत-फीचर 

Tecno Spark 30 की खूबियां 
Tecno Spark 30 फोन में  6.78 इंच का फुलएचडी+डिस्प्ले है। यह लेटेस्ट डिवाइस मीडियाटेक हीलियो G91 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 8GB रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन एंड्रॉइड 14 पर चलता है, हालांकि सॉफ्टवेयर अपडेट की अवधि का खुलासा नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ेः- Amazon Great Indian Festival का सपोर्ट पेज हुआ लाइव: आईफोन से लेकर इन 5G स्मार्टफोन्स पर मिलेगी बंपर छूट; देखें लिस्ट

64 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा और तगड़ी बैटरी 
पीछे की तरफ, स्पार्क 30 में एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल है जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर है। डिवाइस में 18W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी, डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्पीकर, IP64 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस, USB-C कनेक्टिविटी और NFC भी है।

ये भी पढ़ेः-  Vivo Watch 3 लॉन्च:  ढेरों हेल्थ ट्रैकिंग फीचर सहित मिलेगी 16 दिनों तक की बैटरी; जानें कीमत 

Tecno Spark 30 की कीमत 
Tecno Spark 30 फोन वर्तमान में ऑर्बिट व्हाइट और ऑर्बिट ब्लैक रंग विकल्पों में टेक्नो की तंजानिया वेबसाइट पर लिस्टिड है। कंपनी ने फिलहाल फोन की अन्य बाजारों के लिए कीमत और उपलब्धता विवरण की घोषणा नहीं की है।

5379487