Logo
Vivo S20 Pro Launched Soon: वीवो अपना नया फोन Vivo S20 Pro को जल्द ही लॉन्च कर सकता है। फोन में पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस वाले चार 50MP कैमरा के साथ डाइमेंशन 9300+ चिप मिलेगी।

Vivo S20 Pro Launched Soon: वीवो अपना नवीनतम स्मार्टफोन Vivo S20 Pro को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। हाल ही में चीनी सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर  मॉडल नंबर V2429A और V2430A वाले दो नए वीवो स्मार्टफोन को मंजूरी दी है। उम्मीद की जा रही है कि इस मॉडल नंबर के साथ वीवो एस20 और एस20 प्रो स्मार्टफोन को लाया जा सकता है।  

इस बीच टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने डिवाइस के मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक करने के लिए एक वीबो पोस्ट जारी किया। लीक से पता चलता है कि एस20 प्रो कंपनी का पहला एस-सीरीज फोन होगा जिसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा। इसके अलावा फोन में दमदार प्रोसेसर के साथ बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। यहां हम इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के लीक फीचर्स और स्पेक्स बता रहे हैं। आइए देखें... 

Vivo S20 Pro के स्पेसिफिकेशन (अफवाह)
DCS ने अपकमिंग वीवो फोन के स्पेसिफिकेशन लीक किए हैं। इन लीक डिटेल्स के अनुसार, Vivo S20 Pro डिवाइस में माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड डिज़ाइन के साथ 6.7-इंच OLED LTPS स्क्रीन होगी। स्क्रीन 2800 x 1260 पिक्सल का 1.5K रिज़ॉल्यूशन और संभवतः 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करेगी।

ये भी पढ़ेः- QRing Titan SE smart ring लॉन्च: सस्ती कीमत पर घर बैठे रख सकेंगे हेल्थ फिटनिस का ध्यान, जानें कीमत-फीचर्स

फ्रंट और बैक में 50MP के चार धांसू कैमरा
Vivo S20 Pro में इसके फ्रंट में 50-मेगापिक्सल का कैमरा होगा। डिवाइस के बैक पैनल में OIS-50-मेगापिक्सल का Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50-मेगापिक्सल का IMX882 पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा होगा।

90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
हुड के नीचे, S20 Pro में डाइमेंशन 9300 Plusv चिपसेट और 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,500mAh की बैटरी होगी। डिवाइस की एक विशेषता ऑप्टिकल-टाइप इन-स्क्रीन फ़िंगरप्रिंट सेंसर भी होगी। S20 की तरह, S20 Pro में भी पतला और हल्का डिज़ाइन होने की उम्मीद है।

इसकी तुलना में, वीवो एस20 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिप, 16 जीबी तक रैम, 1 टीबी तक स्टोरेज और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,500mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। इसमें प्रो मॉडल जैसी ही स्क्रीन होने की संभावना है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सिस्टम होगा। इसकी मोटाई 7.19 मिमी और वजन 185.5 ग्राम होगा। उम्मीद है कि वीवो इस महीने (नवंबर) के अंत तक चीन में वीवो एस20 सीरीज के सब-फ्लैगशिप फोन लॉन्च कर सकता है।


 

5379487