Logo
Vivo T3x 5G Second Sale: वीवो के न्यूली लॉन्च vivo T3x 5G फोन की दूसरी सेल 1 मई 2024 को दोपहर 12 बजे से लाइव होने जा रही है। ये फोन 2 कलर ऑप्शन के साथ आता है, जिसे आप सेल में बैंक ऑफर के साथ सस्ते में खरीद सकते है।

Vivo T3x 5G Second Sale: टेक कंपनी वीवो ने हाल ही में अपना एक धाकड़ फोन Vivo T3x 5G को लॉन्च किया है, जिसकी पहली सेल लाइव हो चुकी है। लेकिन अगर आप वीवो का ये स्मार्टफोन पहली सेल में नहीं खरीद पाए हैं, तो निराश न हों। आपको वीवो के न्यूली लॉन्च  Vivo T3x 5G को फिर से खरीदने का मौका मिल रहा है। वीवो के इस फोन की दूसरी सेल बुधवार को लाइव हो रही हैं। सेल में आप इस फोन को डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते है।

इस दिन होगी फोन की दूसरी सेल लाइव 
वीवो के न्यूली लॉन्च फोन vivo T3x 5G की दूसरी सेल 1 मई दोपहर 12 बजे होने जा रही है। वीवो के इस स्मार्टफोन को सेल के दौरान आप तगड़े डिस्काउंट पर खरीद सकते है। कंपनी ने इस फोन को 3 वेरिएंट 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB में लॉन्च किया है। इस तीनों वेरिएंट को कंपनी अलग-अलग प्राइस पर पेश किया है, जिन्हें सेल के दौरान खरीदने पर आप जबरदस्त डिस्काउंट पा सकते है। 

डिस्काउंट ऑफर के बाद क्या होगी फोन की कीमत 
कंपनी ने vivo T3x 5G फोन के 4GB+128GB वेरिएंट को 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। जिसे आप 1000 रुपये के डिस्काउंट के साथ महज 12499 रुपये में खरीद सकते है। दूसरे वेरिएंट की लॉन्चिंग कीमत 14,999 है, जिसे 1500 रुपए के डिस्काउंट के साथ 13499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

ये भी पढ़ेः- Flipkart पर सेल शुरू होने से पहले धांसू ऑफर; 11000 में मिल रही 32 इंच की Smart Android TV

इस फोन के तीसरे वेरिएंट को 16,499 रुपए में लॉन्च किया गया था, जिसे दूसरी सेल में 1500 रुपए के डिस्काउंट के साथ 14,999 रुपए खरीद सकते है। कृपया ध्यान दे आप इन बैंक डिस्काउंट को केवल HDFC और SBI Bank Card के साथ पा सकते हैं।

ये भी पढ़ेः- सैमसंग की सबसे Costly स्मार्ट वॉच की कीमत पूरे ₹24000 हुई सस्ती, अमेजन पर खरीदने टूट पड़े लोग

Vivo T3x 5G की खूबियां 
इस स्मार्ट फोन में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। 6.72 इंच की 2408 × 1080 पिक्सल फुल एचडी प्लस एलसीडी टाइप डिस्प्ले मिलती है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1000 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।  Vivo T3x 5G में LPDDR4X 4/6/8 GB रैम + 128 GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी, 44W चार्जिंग स्पीड के साथ आती है। फोन के बैक में 50MP + 2MP का कैमरा और फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है। यह फोन Android 14 बेस्ड Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।


ये भी पढ़ेः- Godrej Window AC: 1.5 टन के विंडो एसी पर 36% का धांसू डिस्काउंट, स्टॉक खत्म होने से पहले कर लें ऑर्डर 


 

5379487