Logo
Vivo V30 Pro Launch Soon: वीवो 28 फरवरी को V30 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। इस बीच लॉन्च से पहले इस लाइनअप के वीवो वी 30 प्रो के कैमरे की जानकारी लीक हो गई है।

Vivo V30 Pro Launch Soon: वीवो 28 फरवरी को थाईलैंड में अपने लेटेस्ट V30 सीरीज स्मार्टफोन का अनावरण करने के लिए तैयार है। इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले, फोन के स्पेसिफिकेशन लीक और सर्फिकेशन साइट के माध्यम से पहले ही सामने आ चुके हैं। अब, 91मोबाइल्स ने लाइनअप के विवो V30 प्रो स्मार्टफोन के कैमरे की जानकारी साझा की है।

50MP कैमरा से लैस होगा Vivo V30 Pro
91Mobiles ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा है कि, Vivo V30 Pro में 50MP कैमरा सेटअप होगा, जिसमें दो टॉप-टियर Sony सेंसर होंगे। इसमें प्राथमिक कैमरे के लिए 50MP Sony IMX920 सेंसर और पोर्ट्रेट लेंस के लिए 50MP Sony IMX816 सेंसर शामिल होगा। इसके अलावा एक अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस होगा।

Vivo V30 Pro
Vivo V30 Pro

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि V30 प्रो अपने प्रभावशाली 50MP सेंसर की बदौलत इस सेगमेंट का सर्वश्रेष्ठ पोर्ट्रेट कैमरा अनुभव प्रदान करने वाला फोन है। इसके अतिरिक्त, V30 और V30 प्रो दोनों मॉडलों में 50MP Eye AF सेल्फी कैमरा होने की बात कही गई है। इसके अलावा, संभावना है कि V30 प्रो में एक Zeiss-कैमरा सिस्टम होगा, जो V सीरीज स्मार्टफोन के लिए पहली बार होगा।

OnePlus 12 vs OnePlus 12R: हमने आपका काम कर दिया आसान, यहां जानें वनप्लस 12 और 12 आर में कौन है सबसे बेस्ट

लीक हुए स्पेसिफिकेशन से पता चलता है कि वीवो वी30 प्रो में कर्व्ड-एज 6.78-इंच AMOLED पैनल होगा जिसका रेजोल्यूशन 1260 x 2800 पिक्सल होगा।

हुड के तहत, डिवाइस स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जो 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जुड़ा होगा। स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 14 और फनटच ओएस 14 पहले से इंस्टॉल आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ेंः सैमसंग ने गैलेक्सी बुक 4 सीरीज लैपटॉप को किया लॉन्च, कीमत 1,14,990 रुपए से शुरू

वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी पैक होगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, डिवाइस में IP54-रेटेड चेसिस होगी, जिसका डायमेंशन 164.4 x 75.1 x 7.5mm और वजन 188 ग्राम होगा। फिलहाल कंपनी ने वीवो वी 30 सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में दोनों डिवाइस से जुड़े अन्य जानकारियां सामने आ सकती हैं।

5379487