Vivo X100s Pro Launch Soon: वीवो 26 मार्च को चीन में वीवो एक्स फोल्ड 3 सीरीज, वीवो पैड 3 प्रो टैबलेट और वीवो टीडब्ल्यूएस 4 ईयरबड्स को लॉन्च केरगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी Vivo X100s सीरीज के स्मार्टफोन के साथ-साथ एक प्रीमियम फ्लैगशिप फोन Vivo X100 Ultra पर भी काम कर रहा है। वीवो एक्स 100 सीरीज के X100s Pro मॉडल को चीन में 3C सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म से मंजूरी मिल गई है, जिससे संकेत मिलता है कि डिवाइस जल्द ही भारतीय बाजार में भी दस्तक देगा।
Vivo X100s Pro को को मिला 3C सर्टिफिकेशन
वीवो ने नवंबर 2023 में चीन में दुनिया के पहले डाइमेंशन 9300 से लैस स्मार्टफोन के रूप में वीवो एक्स100 और एक्स100 प्रो को लॉन्च किया। दोनों फोन के चीनी वेरिएंट में V2309A और V2324A मॉडल नंबर हैं। कहा जा रहा कि अपकमिंग Vivo X100s और X100s Pro के मॉडल नंबर में एक अतिरिक्त "H" लेटर होगा। इसलिए, उम्मीद है कि X100s और X100s Pro क्रमशः V2309HA और V2324HA मॉडल नंबर के साथ आ सकता है।
कथित तौर पर C सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म ने Vivo X100s Pro को V2324HA मॉडल नंबर के साथ मंजूरी दी है। डिवाइस के 3C सर्टिफिकेशन से पता चला है कि डिवाइस 120W फास्ट चार्जर से लैस हो सकता है।
यह भी पढ़ेंः 50 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ बोट एयरडॉप्स सुप्रीम टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स लॉन्च, कीमत मात्र इतनी
इससे पहले, Vivo X100s Pro को गीकबेंच के डेटाबेस में डाइमेंशन 9300 चिप के ओवरक्लॉक्ड वर्जन के साथ देखा गया था। इसलिए, संकेत मिलता है कि Vivo X100s Pro डाइमेंशन 9300 प्लस चिपसेट वाला पहला फोन हो सकता है। लेटेस्ट चिप के साथ X100s और X100s Pro में वही स्पेसिफिकेशन्स होने की उम्मीद है जो X100 और X100 Pro में उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ेंः WhatsApp ने रोलआउट किया नया फीचर, अब एक नहीं, तीन मैसेज को कर सकेंगे Pin, जानें कैसे
फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है और न हीं ये कंफर्म है कि ये डिवाइस चीन के बाहर के बाजारों में पेश होंगे या नहीं। इसलिए लेटेस्ट अपडेट के लिए हरिभूमि के साथ बने रहें।