Vivo X200 Series launch date confirmed: वीवो के आगामी फोन Vivo X200 सीरीज को लेकर काफी चर्चाएं है। कंपनी ने अपवाहों पर विराम लगाते हुए आखिरकार इस लेटेस्ट X200 सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। ब्रांड 12 दिसबंर को भारत में Vivo X200 के दो मॉडल पेश करेगा।
इसमें Vivo X200 और Vivo X200 Pro वेरिएंट शामिल है। हाल ही में इस अपकमिंग फोन को अमेजन इंडिया की साइट पर लिस्ट किया गया था। इस लिस्टिंग से डिवाइस के मुख्य फीचर्स सामने आ गए है। बता दें, वीवो इस फोन को पहले ही चीनी मार्केट में पेश कर चुका है। यहां हम इस आगामी फोन की एक्सपेक्टेड फीचर्स बता रहे हैं। आइए जानें...
Vivo X200: फीचर्स
चीनी वीवो X200 मॉडल में 6.67-इंच 10-बिट OLED LTPS क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन है, जिसमें PWM डिमिंग, HDR10+ और 4,500nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट है। मानक X200 मॉडल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX882 टेलीफोटो लेंस और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। इसमें 90W वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,800mAh की बैटरी है। अन्य चीनी कंपनियों की तरह, वीवो भी स्मार्टफोन के साथ रिटेल बॉक्स में चार्जर बंडल करता है।
ये भी पढ़ेः- iQOO 13 भारत में लॉन्च: मात्र ₹999 की प्री-बुकिंग पर पाएं 3 हजार की छूट और फ्री iQOO TWS 1e बड्स; देखें डिटेल
Vivo X200 Pro: स्पेसिफिकेशन
X200 सीरीज़ के दोनों मॉडल मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट द्वारा संचालित हैं, जो 3nm प्रोसेस पर बनाया गया है। चिप में कॉर्टेक्स-X925 परफॉरमेंस कोर शामिल है जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.6GHz है, जो शीर्ष-स्तरीय प्रदर्शन का वादा करता है।
Vivo X200 Pro में मानक मॉडल की तुलना में 1 इंच बड़ी स्क्रीन है और इसमें कुछ सुधार भी हैं, जिसमें 120Hz तक की वैरिएबल रिफ्रेश रेट वाला LTPO पैनल और पतले 1.63mm बेज़ल शामिल हैं। Vivo X200 Pro में 6,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 90W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। मानक मॉडल की तरह ही, आपको बॉक्स में चार्जर मिलेगा।
ये भी पढ़ेः- VI-एयरटेल के बाद Jio भी लाया स्पैम सॉल्यूशन: अब फेक कॉल्स और SMS नहीं कर पाएंगे परेशान; जानें कैसे
Pro वैरिएंट में अपने पिछले मॉडल की तुलना में नया 200-मेगापिक्सल का Zeiss APO रियर टेलीफ़ोटो सेंसर है। रियर कैमरा सेटअप में अन्य दो सेंसर 50-मेगापिक्सल का LYT-818 मुख्य कैमरा सेंसर और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। इसमें वीवो के V3+ इमेजिंग चिप का भी समर्थन है, जो 4K HDR सिनेमैटिक पोर्ट्रेट वीडियो और 60fps पर 10-बिट लॉग वीडियो रिकॉर्डिंग जैसी उन्नत सुविधाओं को सक्षम बनाता है।