Vivo X200 Pro Mini: वीवो भारत में अपना नया फोन Vivo X200 Pro Mini को लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में फोन की लॉन्च टाइमलाइन लीक हो गई है। स्मार्टप्रिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन भारत में आने वाले महीनों में लॉन्च होगा। चाइनीज़ स्मार्टफोन निर्माता ने दिसंबर 2024 में Vivo X200 सीरीज़ को भारत में लॉन्च किया था, लेकिन इस सीरीज़ में केवल X200 और X200 Pro मॉडल शामिल थे।

अब कंपनी इस सीरीज में "Mini" वेरिएंट को भी शामिल करने जा रही हैं। इसमें MediaTek Dimensity 9400 चिप होगा, जो अन्य मॉडल्स में है। लेकिन इसमें 6.31-इंच की छोटी AMOLED स्क्रीन और 5,700mAh की बैटरी होगी, जिसे 90W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ चार्ज किया जा सकेगा। 

Vivo X200 Pro Mini: लॉन्च टाइमलाइन (अपेक्षित)
रिपोर्ट (GSMArena के जरिए) के अनुसार, Vivo X200 Pro Mini भारत में Q2 2025 के दौरान लॉन्च हो सकता है। यदि यह दावा सही है, तो स्मार्टफोन अप्रैल से जून के बीच भारत में दस्तक दे सकता है। यह चीन के  Vivo X200 सीरीज़ का तीसरा हैंडसेट होगा। बता दें कंपनी ने अक्टूबर 2024 में चीन में Vivo X200 सीरीज़ लॉन्च की थी।

ये भी पढ़े-ः Google Pixel 9a जल्द होगा लॉन्च:  EMVCo पर हुआ लिस्ट, जानें कैसे होंगे फीचर्स  

Vivo X200 Pro Mini की स्पेसिफिकेशंस (अपेक्षित)
Vivo X200 Pro Mini में 6.31-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500nits पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। यह 3nm MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट से पावर होगा, साथ ही इसमें 16GB तक LPDDR5x RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगा। यह स्मार्टफोन Android 15 पर चलेगा, जिसमें ऊपर से OriginOS 5 होगा । हालांकि ग्लोबल मार्केट्स में इसे Funtouch OS 15 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

फोटोज़ और वीडियो के लिए, Vivo X200 Pro Mini में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें OIS के साथ मुख्य कैमरा, 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला अल्ट्रावाइड कैमरा, और 3x ऑप्टिकल जूम वाला पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल है। इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।

इसमें 5G, 4G LTE, Bluetooth 5.4, NFC, और GPS कनेक्टिविटी होगी, और यह USB Type-C पोर्ट के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन 5,700mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी से लैस होगा, जो 90W (वायर्ड) और 30W (वायरलेस) चार्जिंग सपोर्ट करेगा। Vivo X200 Pro Mini में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा, और यह IP68+IP69 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आएगा।