Vivo Y200 Pro Price Leak: वीवो आने वाले दिनों में भारत में Y200 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। सर्टिफिकेशन और Google Play कंसोल लिस्टिंग से पता चला है कि यह संभवतः Vivo V29e का रीब्रांडेड वर्जन होगा। अब, 91mobiles की एक रिपोर्ट ने इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन और कीमत रेंज का खुलासा किया है।
Vivo Y200 Pro की भारत में क्या होगी कीमत?
रिपोर्ट के अनुसार, विवो Y200 प्रो भारतीय बाजार में 25,000 रुपए से कम कीमत के साथ लॉन्च होगा। वर्तमान में, Vivo V29e की शुरुआती कीमत भी 25,000 रुपए से कम है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक वीवो वाई 200 प्रो की कीमत को लेकर किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है।
जहां तक स्पेसिफिकेशन की बात है, तो रिपोर्ट में कहा गया है कि विवो Y200 प्रो में संभवतः 120Hz 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा। प्राइमरी कैमरा एक एंटी-शेक कैमरा के साथ आएगा जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन का सपोर्ट होगा। कथित तौर पर फोन के कैमरा सिस्टम में फोटोग्राफी और पोर्ट्रेट में अपग्रेड की सुविधा होगी। साथ ही कहा जा रहा है कि डिवाइस बेहतर स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिप के बजाय अभी भी पुराना स्नैपड्रैगन 695 चिप से लैस होगा।
यह भी पढ़ेंः Vivo X100 Ultra फोन 80W चार्जिंग और 50MP फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
Vivo Y200 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन
जैसा कि कहा जा रहा Vivo Y200 Pro, Vivo V29e के रीब्रांडेड वर्जन है, तो ऐसे में उम्मीद है कि इसमें FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच कर्व्ड-AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।
कैमरे के मोर्चे पर, इसमें OIS असिस्टेड 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 50MP सेल्फी स्नैपर की सुविधा हो सकती है। फोन 5,000mAh की बैटरी से से लैस होगा, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ेंः Tecno Spark 20 Pro गूगल प्ले कंसोल पर हुआ लिस्ट, प्रमुख स्पेसिफिकेशन आए सामने
फिलहाल, स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन भी सामने नहीं आए हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कंपनी इसके अन्य खासियतों से पर्दा उठा सकती है। इसलिए लेटेस्ट अपडेट के लिए हरिभूमि के साथ बने रहें।