Vivo Y300 Pro+ Launched: वीवो ने सोमवार को घरेलू बाजार चीन में नया पावरफुल हैंडसेट Vivo Y300 Pro+ को लॉन्च किया है। इस फोन में 7,300mAh की बैटरी है जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट और 12GB RAM तक की विकल्प मिलती है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 50MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है और यह Android 15 पर आधारित Origin OS 5 पर चलता है।
Vivo Y300 Pro+ की कीमत और उपलब्धता
Vivo Y300 Pro+ की कीमत चीन में CNY 1,799 (लगभग ₹21,200) से शुरू होती है, जो 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए है। 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग ₹23,500) है। वहीं, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 2,199 (लगभग ₹25,900) और CNY 2,499 (लगभग ₹29,400) है। यह फोन फिलहाल चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और 3 अप्रैल को बिक्री के लिए आएगा। इसे Micro Powder, Simple Black और Star Silver रंगों में उपलब्ध कराया गया है।
ये भी पढ़े-ःVivo Y300t लॉन्च: 120Hz डिस्प्ले और 6500mAh बैटरी के साथ मिलेगी दमदार ड्यूरेबिलिटी; जानें कीमत
Vivo Y300 Pro+ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
- स्क्रीन: 6.77 इंच की Full-HD+ (1,080x2,392 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 5,000nits पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट।
- चिपसेट: Snapdragon 7s Gen 3 SoC, 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज।
- कैमरा: 50MP का प्राइमरी Sony LYT-600 सेंसर OIS के साथ, 2MP का डेप्थ सेंसर और 32MP का सेल्फी कैमरा।
- बैटरी: 7,300mAh की बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग और 7.5W OTG रिवर्स चार्जिंग।
- कनेक्टिविटी: 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, NFC, USB Type-C, और इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर।