Logo
Vivo Y39 5G Launched: वीवो ने भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन Y39 5G को लॉन्च किया है। फोन में मिलिट्री ग्रेड बॉडी और 6,500mAh बड़ी बैटरी है।

Vivo Y39 5G Launched: वीवो ने भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो दमदार बॉडी और बड़ी बैटरी पैक के साथ आता है। इस फीचर पैक डिवाइस का नाम Vivo Y39 5G है। हैंडसेट की मुख्य खासियत इसके AI पावर्ड फीचर्स है, जो फोटो एडिटिंग से लेकर आसान गूगल टू सर्किल सर्च की सुविधा देते है। आइए यहाँ इसके स्पेक्स, फीचर्स, कीमत और अन्य सभी डिटेल्स के बारे में विस्तार से जानें...

Vivo Y39 5G: कितनी है कीमत? 
वीवो ने नए Y39 5G मॉडल को दो कलर ऑप्शन के साथ भारतीय मार्केट में उतारा है। इनमें ओशन ब्लू और लोटस पर्पल जैसे यूनिक और आकर्षक कलर ऑप्शन शामिल है। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 8GB + 128GB मॉडल के लिए 16,999 रुपए है। वहीं, 8GB + 256GB कॉन्फ़िगरेशन वाला वेरिएंट 18,999 रुपए की कीमत पर बिकेगा।

नया वीवो Y39 6 अप्रैल 2025 को 1,500 रुपये कैशबैक के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इच्छुक खरीदार नए बजट फोन को अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट, ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट और पार्टनर रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़े-ः realme 14 5G: 120Hz AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 6 Gen 4 और 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Vivo Y39 5G: स्पेक्स
चीनी ब्रांड ने वीवो Y39 को 6.68-इंच की LCD स्क्रीन के साथ उतारा है। इसकी डिस्प्ले में HD+ रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। हुड के नीचे, वीवो Y39 5G स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC से लैस है, जिसे 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह डिवाइस 6,500mAh की बड़ी बैटरी पैक द्वारा संचालित है, जो 44W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़े-ः Ghibli Images: मीम्स से लेकर एनिमे कैरेक्टर्स तक... इन फ्री Tools से बनाएं घिबली इमेजेस, जानें तरीका

वीवो Y39 में पीछे की तरफ 50MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप है, जबकि फ्रंट में 8MP का सेल्फी शूटर है। अन्य विशेषताओं में यह डिवाइस मिलिट्री ग्रेड MIL-STD-810H सर्टिफाइड है। वहीं, पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP64 रेटिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल सिम, ब्लूटूथ 5 और SCHOTT Xensation α ग्लास प्रोटेक्शन शामिल हैं। बेतरीन परफॉर्मेंस के लिए यह नवीनतम डिवाइस Android 15 OS बेस्ड FuntouchOS 15 कस्टम स्किन पर भी चलता है।

jindal steel jindal logo
5379487