Vodafone Idea New Palns: Vodafone Idea (Vi) ने हाल ही में दो नए वॉयस और SMS-ओनली प्लान्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन प्लान्स को खासतौर पर ट्राई (TRAI) के आदेश का पालन करते हुए पेश किए हैं। इस फैसले के बाद Vi ने दो नए किफायती प्लान्स पेश किए हैं। इन नए प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ लंबी वैद्यता मिलती है। यहां हम इन दोनों किफायती प्लान के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें... 

Vi Rs 470 प्लान
Vi का नया Rs 470 प्लान 84 दिन की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS मिलते हैं। हालांकि, एक बार SMS की सीमा समाप्त होने के बाद, हर स्थानीय SMS पर Rs 1 और STD SMS पर Rs 1.5 का शुल्क लिया जाएगा।

य़े भी पढ़े-ः Vivo T4x 5G: 6500mAh बैटरी और Dynamic Light फीचर के साथ जल्द होगा लॉन्च; कीमत होगी इतनी

Vi Rs 1849 प्लान
दूसरा नया प्लान Rs 1,849 का है, जिसकी वैधता 365 दिन है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 3,600 SMS मिलते हैं। इस प्लान में भी वही शर्तें हैं कि SMS सीमा समाप्त होने पर स्थानीय SMS के लिए Rs 1 और STD SMS के लिए Rs 1.5 का शुल्क लगेगा।

बीएसएनएल का सबसे सस्ता प्लान
इस बीच, BSNL ने Rs 439 का एक बेहद किफायती प्लान पेश किया है, जो भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS के लिए सबसे सस्ता विकल्प है। यह प्लान 90 दिन की वैधता के साथ आता है।

Jio और Airtel के प्लान्स
Jio और Airtel भी वॉयस और SMS-ओनली प्लान्स की पेशकश कर रहे हैं। Jio के पास Rs 448 और Rs 1748 के प्लान्स हैं, जिनकी वैधता क्रमशः 84 और 336 दिन है। वहीं, Airtel के पास Rs 469 और Rs 1849 के प्लान्स हैं, जिनकी वैधता 84 और 365 दिन की है।

इस प्रकार, टेलीकॉम कंपनियों ने अपने ग्राहकों को लंबी वैधता वाले वॉयस और SMS प्लान्स के साथ कई विकल्प देने की कोशिश की है।