Vodafone idea Tariff Hike: रिलायंस जियो और एयरटेल द्वारा टैरिफ बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद वोडाफोन आइडिया ने भी अपने पोस्ट-पेड और प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। Vi ने घोषणा की है कि वह मोबाइल सर्विसेज शुल्कों में लगभग 10% से 24% तक की वृद्धि करेगा। नए प्लान्स 4 जुलाई से उपलब्ध होंगे
सालान प्लान्स में किसी प्रकार की बदलाव नहीं
वोडाफोन आइडिया ने 365 दिन की वैधता और डेटा पैक वाले अन्य ₹1,799 और ₹3,099 प्लान में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी जहां एक तरफ जियो और एयरटेल ने सभी वैधता प्लान में बढ़ोतरी की घोषणा की है, वहीं दूसरी तरफ अभी भी अपने सालाना प्लान्स में वृद्धि नहीं की है।
वोडाफोन और एयरटेल ने अनलिमिटेड वॉयस प्लान में टैरिफ में लगभग 11% की वृद्धि की है। जिसके बाद ₹179 रुपए वाला प्लान की कीमत बढ़कर ₹199, ₹455 वाला प्लान ₹509 और ₹1,799 वाला प्लान अब ₹1,999 में उपलब्ध होगा।
Vi also hikes recharge plans.#Vi #Airtel #RelianceJio #5G #VodafoneIdea #jiotariff #Vodafone pic.twitter.com/y7Jdao6fdh
— sumit kumar (@eyeamsumit) June 29, 2024
इसी तरह 1.5 जीबी प्रतिदिन की प्लान को ₹719 से बढ़ाकर ₹859 कर दिया गया है, जबकि 2 जीबी प्रतिदिन की प्लान को ₹839 से बढ़ाकर ₹979 कर दिया गया है।
पोस्ट-पेड प्लान में ₹100 की बढ़ोतरी
पोस्ट-पेड प्लान को भी संशोधित किया गया है। इंडिविजुअल मंथली प्लान्स में ₹50 की बढ़ोतरी की गई है, और फैमिली पोस्टपेड प्लान्स में ₹100 की बढ़ोतरी की गई है।
Airtel ने 21% तक बढ़ाए प्लान की शुल्क
देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने 3 जुलाई से प्रीपेड और पोस्टपेड मोबाइल प्लान की शुल्क में 10% से 21% तक की वृद्धि करने की योजना बनाई है। यह घोषणा रिलायंस जियो द्वारा टैरिफ में वृद्धि की घोषणा के एक दिन बाद की गई। एयरटेल के नए प्लान की लिस्ट चेक करने के क्लिक करें।
Reliance Jio ने 27% तक की वृद्धि
भारत के सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर रिलायंस जियो ने गुरुवार, 27 जून 2024 को मोबाइल टैरिफ में 12% से 27% की वृद्धि की घोषणा की। रिलायंस जियो के नए प्लान्स की लिस्ट चेक करने के लिए क्लिक करें।
स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद कंपनियों ने बढ़ाए टैरिफ
भारत के दूरसंचार विभाग (DoT) ने मंगलवार, 25 जून, को अपनी 10वीं स्पेक्ट्रम नीलामी शुरू की। दो दिन में समाप्त हुई 10वीं स्पेक्ट्रम नीलामी के तुरंत बाद दूरसंचार ऑपरेटरों ने टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की।