Logo
whatsapp transcribe feature: व्हाट्सएप एक आकर्षक फीचर पर काम कर रहा है, जो वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलता है। यह लेटेस्ट फीचर शुरुआत में अंग्रेजी, स्पेनिश, फ्रेंच, रूसी और हिंदी भाषा को सपोर्ट करेगा।

whatsapp transcribe feature: पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप एक के बाद एक धांसू फीचर्स पेश कर रहा है। हाल ही में कंपनी एक अपडेट लाया जिसमें कहा गया है कि व्हाट्सएप यूजर्स अब गूगल मीट की तरह एक साथ 32 यूजर्स को वीडियो कॉलिंग पर जोड़ सकते हैं। अब, कंपनी एक और आकर्षक फीचर पेश करने की तैयारी पर काम कर रही है, जो यूजर्स के लिए बड़े ही काम की है। लेटेस्ट फीचर की मदद से यूजर्स वॉइस मैसेज को ट्रांसक्राइब कर सकेंगे।

इस दौरान काम आएगा नया फीचर
इस फीचर के माध्यम से, यदि रिसिवर किसी महत्वपूर्ण मीटिंग में हैं या किसी सार्वजनिक स्थान पर हैं जहां वे फोन के लाउडस्पीकर के माध्यम से वॉइस मैसेज सुनना नहीं चाहते, तो वे ट्रांसक्राइब फीचर का उपयोग करके वॉइस मैसेज को मल्टीपल भाषाओं में पढ़ सकते हैं।

कहा जा रहा है कि कंपनी इस नए फीचर को कुछ सप्ताहों या महीनों में लॉन्च कर सकती है। WhatsApp का नया फीचर शुरुआत में पांच भाषाओं- अंग्रेजी, स्पेनिश, फ्रेंच, रूसी और हिंदी को सपोर्ट करेगा। उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपके पास कोई यूजर्स वॉयस टेक्स्ट मैसेज सेंड करता है, लेकिन आप उस दौरान मीटिंग या कहीं और जरूरी काम कर रहे हैं, जहां आप ऑडियो ऑन नहीं कर सकते हैं। तो आप इस नए अपकमिंग फीचर की मदद से वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदल सकते हैं और पढ़ सकते हैं।

इन फीचर्स पर भी काम कर रहा है व्हाट्सएप
व्हाट्सएप लिंक्ड डिवाइसेज में चैट लॉक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फोटो जेनरेशन टूल जैसे फीचर्स पर भी काम कर रहा है। प्लेटफॉर्म जल्द ही इन सभी फीचर्स को अपडेट करने का प्लान बना रहा है।

इसके अलावा, व्हाट्सएप ने हाल ही में कई नए फीचर्स को पेश किया है, जिनमें वीडियो कॉल्स में पार्टिसिपेंट्स की संख्या को 32 तक बढ़ाना, स्पीकर स्पॉटलाइट, और अन्य भी शामिल हैं।

5379487