Logo
Xiaomi 14T Pro launched soon: शाओमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Xiaomi 14T Pro को थाइलैंड के NBTC सर्टिफिकेशन से मंजूरी मिल गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फोन अगस्त या सिंतबर में ग्लोबली मार्केट में दस्तक दे सकता है।

Xiaomi 14T Pro launched soon: शाओमी इन दिनों कथित तौर पर अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन  Xiaomi 14T Pro पर काम कर रहा है। पिछले हफ्ते इस अपकमिंग फोन को 2407FPN8EG मॉडल नंबर के साथ थाईलैंड के NBTC सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया था। इसी कड़ी में अब NBTC सर्टिफिकेशन ने Xiaomi 14T Pro को मंजूरी दे दी हैं, जो दर्शाता है कि शाओमी 14T सीरीज़ जल्द ही थाईलैंड में लॉन्च होगी। यहां हम आपको डिवाइस के लॉन्चिंग से पहले कीमत और स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं। 

Xiaomi 14T Pro फोन NBTC सर्टिफिकेशन पर हुआ स्पॉट
NBTC ने Xiaomi 14T Pro, मॉडल नंबर 2407FPN8EG को सर्टिफाइड किया है। हालाँकि लिस्टिंग डिवाइस के सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं करती हैं। लेकिन यह Xiaomi 14T Pro फोन के जल्द लॉन्चिंग की ओर इशारा करती हैं। 

बता दें, Xiaomi 13T को पिछले साल जुलाई के अंत तक NBTC प्राधिकरण से मंजूरी मिल गई थी, उसके बाद अगस्त की शुरुआत में 13T Pro को मंजूरी मिली। दोनों डिवाइस को बाद में सितंबर के अंत तक ग्लोबली बाजार में लॉन्च किया गया था। Xiaomi 14T और 14T Pro को उनके पिछले मॉडल की तुलना में लगभग एक महीने पहले NBTC द्वारा स्वीकृति दिए जाने से पता चलता है कि 14T सीरीज़ जल्द ही लॉन्च हो सकती है। कयास लगाए जा रहे कि संभवतः यह फोन अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत में लॉन्च हो सकते हैं।

Xiaomi 14T Pro के स्पेसिफिकेशन (अफवाह)
Xiaomi 14T Pro को Redmi K70 Ultra का tweaked version कहा जा रहा है, जिसे इस महीने के अंत में चीन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 14T Pro फोन K70 Ultra की तुलना में बेहतर कैमरों से लैस होगा। 14T Pro की कैमरा FV-5 लिस्टिंग से पता चलता है कि इसमें पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और आगे की तरफ 32-मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है।

14T Pro का OLED पैनल 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट दे सकता है। हुड के नीचे, इसमें डाइमेंशन 9300+ चिपसेट और 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,500mAh की बैटरी हो सकती है। अपने पिछले मॉडल की तरह, 14T Pro में 16 जीबी तक LPDDR5x रैम और 1 टीबी तक UFS 4.0 स्टोरेज हो सकती है। इसके अलावा, इसमें मेटैलिक फ्रेम और IP68-रेटेड चेसिस होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ेः- Acemagic X1  लैपटॉप लॉन्च: डुअल-स्क्रीन के साथ मिलेगा i7-1255U प्रोसेसर; जानें फीचर 

5379487