Logo
शाओमी ने Xiaomi Civi 4 Pro को लॉन्च कर दिया है। फोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 SoC प्रोसेसर मिलेगा।

Xiaomi ने अपने फोन Civi 4 Pro को आज गुरुवार चीन में लॉन्च कर दिया गया। फोन में Leica सपोर्टेड 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम और डुअल फ्रंट कैमरे के साथ आता है। इसे तीन रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश किया गया है। फोन को 4 कलर ऑप्शन में पेश किया गया। फोन में क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8 एस जेन 3 चिपसेट है।

Xiaomi Civi 4 Pro कीमत और उपलब्धता
चीन में Xiaomi Civi 4 Pro की कीमत बेस 12GB + 256GB कॉन्फ़िगरेशन के लिए CNY 2,999 (लगभग 34,600 रुपए) से शुरू होती है। 12GB + 512GB और 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 3,299 (लगभग 38,100 रुपए) और CNY 3,599 (लगभग 41,500 रुपए) है। फोन फिलहाल Xiaomi China ई-स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। यह चीन में 26 मार्च से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। 

Xiaomi Civi 4 Pro ब्रीज़ ब्लू, सॉफ्ट मिस्ट पिंक, स्प्रिंग वाइल्ड ग्रीन और स्टारी ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। हालांकि, यह तीन कस्टम लिमिटेड एडिशन कलर ऑप्शन  काला और नीला, काला और गुलाबी, और काला और सफेद में भी आता है। Xiaomi के अनुसार, ये कलर कॉम्बिनेशन अधिक फैशनेबल हैं और पारंपरिक कैमरे जैसा अनुभव प्रदान करते हैं। 

इसे भी पढ़ें : वीवो का मिड रेंज फोन Vivo T3 5G लॉन्च, 256GB स्टोरेज, 5000 mAh बैटरी; इस दिन से शुरू होगी सेल 

Xiaomi Civi 4 Pro के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
Xiaomi Civi 4 Pro में 6.55-इंच 1.5K (2,750 x 1,236 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन है। फोन स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 SoC द्वारा संचालित है, जिसमें 16GB तक LPDDR5x रैम और 512GB तक UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज है। यह Xiaomi के HyperOS को आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलाता है।

फोन में पावर के लिए 4700 mAh की बैटरी 67W वायर्ड फास्ट सपोर्ट के साथ आती है। फोन  5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, Beidou, Galileo, GLONASS, GPS, NavIC, USB Type-C, and NFC connectivity को भी सपोर्ट करता है। फोन infrared sensor और in-display fingerprint scanner से लैस है।  

5379487