Xiaomi Holi 2025 Special Sale: रेडमी अपनी पॉपुलर नोट सीरीज के एक मॉडल पर होली ऑफर के तहत भारत में भारी डिस्काउंट दे रहा है। Redmi Note 14 5G को भारतीय बाजार में होली के मौके पर ताबड़तोड़ छूट के साथ खरीदा जा सकता है, हालांकि यह लिमिटेड टाइम डिस्काउंट डील है। बता दें, रेडमी ने इस मिड-रेंज स्मार्टफोन को दिसंबर 2024 में लॉन्च किया गया था। यहां इसके अपडेटेड प्राइसिंग डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं।  आइए जानें... 

Redmi Note 14 5G का होली डिस्काउंट
चाइनीज टेक कंपनी ने अभी हाल ही में रेडमी नोट 14 के लिए नया Xiaomi होली ऑफर घोषित किया है। इस मॉडल की कीमत 18,999 INR से शुरू होती है, जो 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए है, जबकि 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 19,999 INR और 21,999 INR है। होली ऑफर के तहत, रेडमी नोट 14 की कीमत में 1,000 INR की गिरावट दी गई है। इसके साथ ही, ब्रांड कुछ विशेष बैंक कार्ड्स पर इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी दे रहा है, जिसकी कीमत 1,000 INR तक है।

इस प्रकार, आपको कुल 2,000 INR का डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे कीमत 16,999 INR, 17,999 INR और 19,999 INR तक हो जाती है। रेडमी नोट 14 5G चार रंगों में उपलब्ध है - Phantom Purple, Titan Black, Mystique White और Ivy Green। यह स्पष्ट नहीं है कि यह डिस्काउंट स्थायी है या नहीं।

ये भी पढ़े-ः Realme 14 Pro का 512GB वेरिएंट लॉन्च: 32MP सेल्फी कैमरा के साथ मिलेगा बहुत कुछ खास; जानें कीमत और सेल डेट  

स्मार्टफोन में क्या है खास? 
फोन में 6.67 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले है, जो, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट, के साथ आती है। इसमें आई प्रोटेक्शन के लिए TUV Rheinland सर्टिफिकेशन और 2100 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलती है। परफ्रॉर्मेंस के लिए फोन में MediaTek Dimensity 7025 Ultra SoC मिल जाता है। 

इसके अलावा, ग्राहकों को फोन में पावर के लिए 5,110mAh बैटरी मिलती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। साथ ही फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 20MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

अन्य फीचर्स के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, IP64 रेटिंग (स्प्लैश और डस्ट रेजिस्टेंस), Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स शामलि है।