Logo
Realme 14 Pro Plus 512GB variant: रियलमी ने Realme 14 Pro Plus सीरीज में नया 512GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है। यह वेरिएंट 12GB रैम के साथ आता है।

Realme 14 Pro Plus 512GB variant: Realme ने भारत में अपने Realme 14 Pro Plus लाइनअप का विस्तार करते हुए 512GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है। हालांकि कंपनी ने पहले जनवरी 2025 में  Realme 14 Pro Plus के 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट्स को लॉन्च किया था। अब ब्रांड ने इस सीरीज के नए वेरिएंट के स्टोरेज में एक बड़ा अपग्रेड पेश किया है, जो उन यूज़र्स के लिए बेस्ट है जिन्हें अपनी डेटा के लिए ज्यादा जगह चाहिए। यदि आप इस फोन को खरीदने के बारें में सोच रहे हैं, तो आइए फटाफट इस लेटेस्ट वेरिएंट की कीमत और अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानते हैं। 

Realme 14 Pro Plus: 512GB वेरिएंट की कीमत और उपलब्धता
नए Realme 14 Pro Plus 512GB वेरिएंट की कीमत ₹37,999 है। ₹3,000 की बैंक छूट के साथ, इसे ₹34,999 में खरीदा जा सकता है। इस वेरिएंट की पहली बिक्री आज यानी 6 मार्च को दोपहर 12 बजे होगी, और यह Flipkart, Realme इंडिया की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़े-ः सैमसंग One UI 7 अपडेट: Galaxy S24, S23 और Z Fold 6 को अप्रैल में मिलेंगे नए AI फीचर्स के साथ ये बदलाव!

पहले के वेरिएंट्स की कीमत इस प्रकार है:
8GB+128GB वेरिएंट: ₹29,999
8GB+256GB वेरिएंट: ₹31,999
12GB+256GB वेरिएंट: ₹34,999

512GB वेरिएंट Pearl White और Suede Grey रंगों में उपलब्ध होगा।  जबकि पहले के वेरिएंट्स तीन रंगों : Pearl White, Suede Grey, और Bikaner Purple में उपलब्ध हैं।

Realme 14 Pro Plus: स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Realme 14 Pro Plus में 6.83 इंच की क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K है, 120Hz रिफ्रेश रेट है, और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। यह डिवाइस Realme UI 6 पर आधारित Android 14 पर चलता है और इसमें Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट है।

ये भी पढ़े-ः Apple MacBook Air भारत में लॉन्च: धांसू M4 चिप, 18 घंटे बैटरी और 15-इंच तक मिलेगा डिस्प्ले; जानें कीमत  

फोटोग्राफी के लिए, Realme 14 Pro Plus में 32MP का फ्रंट कैमरा और एक बहुपरकीय रियर कैमरा सेटअप है। रियर कैमरे में 50MP का Sony IMX896 प्राइमरी सेंसर है जिसमें OIS सपोर्ट है, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है जिसमें 3x ऑप्टिकल ज़ूम है।

डिवाइस के अन्य फीचर्स में LPDDR4x RAM, UFS 3.1 स्टोरेज, 6,000mAh बैटरी है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, और IP68/69 जल और धूल प्रतिरोध रेटिंग है। यह डिवाइस 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, GPS और USB Type-C कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है

jindal steel jindal logo
5379487