Logo
Realme P3 Ultra Launch: रियलमी P3 सीरीज में तीसरा मॉडल P3 Ultra को भारत में लॉन्च कर सकता है। फोन को हाल ही में Geekbench पर देखा गया है।

Realme P3 Ultra Launch: रियलमी अपनी पाॉपुलर P3 सीरीज में एक नया हैंडसेट पेश Realme P3 Ultra  को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि कंपनी ने फरवरी में इस सीरीज के Realme P3 Pro 5G और Realme P3x 5G मॉडल को पेश किया था। अब, कंपनी इस सीरीज में एक नया Realme P3 Ultra मॉडल को शामिल करने जा रहा है। हालांकि इस Ultra वेरिएंट के कुछ मुख्य फीचर्स पहले ही लीक हो चुके थे। 

अब यह एक पॉपुलर बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया है। इस लिस्टिंग से स्मार्टफोन के चिपसेट, RAM और ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में संकेत मिलते हैं। यह फोन MediaTek Dimensity 8300 सीरीज़ SoC से लैस हो सकता है। Realme P3 सीरीज़ में मानक वेरिएंट के साथ-साथ अनुमानित Ultra मॉडल भी हो सकता है।

Realme P3 Ultra: Geekbench लिस्टिंग
Geekbench पर मॉडल नंबर Realme RMX5030 के साथ एक हैंडसेट दिखाई दिया है। लिस्टिंग से यह सुझाव मिलता है कि फोन में एक ऑक्टा-कोर चिपसेट होगा जिसमें चार कोर 2.20GHz पर, तीन कोर 3.20GHz पर और एक कोर 3.35GHz पर काम करेगा।

लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, Geekbench लिस्टिंग पर दिए गए CPU डिटेल MediaTek MT6897 चिपसेट की पुष्टि करता हैं। यह मॉडल नंबर MediaTek Dimensity 8300 सीरीज़ के साथ दस्तक दे सकता है, जिसमें MediaTek Dimensity 8300 और MediaTek Dimensity 8350 SoC शामिल हैं। इसके साथ Mali-G615 MC6 GPU होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े-ः WhatsApp Meta AI इंटरफेस में करने जा रहा बड़ा बदलाव: यूजर्स एआई से बोलकर कर सकेंगे बात; जानें कैसे  

Realme स्मार्टफोन की Geekbench लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि यह 12GB RAM के साथ आएगा और Android 15 पर चलेगा, जिसमें संभवतः Realme UI 6.0 स्किन हो सकती है। स्मार्टफोन ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1,260 और मल्टी-कोर टेस्ट में 4,055 अंक हासिल किए।

इसके अलावा यह फोन 12GB RAM और 256GB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसमें एक ग्लास बैक पैनल होने की संभावना है और इसे कम से कम एक ग्रे कलरवे में पेश किया जा सकता है। हमें आगामी दिनों में इस अनुमानित हैंडसेट के बारे में और अधिक जानकारी मिल सकती है। यह एक स्टैंडर्ड Realme P3 मॉडल के साथ आ सकता है।

ये भी पढे-ः Xiaomi होली स्पेशल सेल: 50MP कैमरे वाले Redmi Note 14 5G पर मिल रही बंपर छूट, फटाफट करें ऑर्डर

Realme P3 Pro 5G सीरीज की कीमत और फीचर्स 
बता दें, बाजार में मौजूद Realme P3 Pro 5G और Realme P3x 5G में क्रमशः Snapdragon 7s Gen 3 और MediaTek Dimensity 6400 चिपसेट हैं। भारत में Pro वेरिएंट की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए Rs. 23,999 है, जबकि Realme P3x 5G की कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए Rs. 13,999 से शुरू होती है।

jindal steel jindal logo
5379487