Logo
Imsha Rehman viral video: पाकिस्तानी टिकटॉकर इम्शा रहमान की प्राइवेट वीडियो लीक होने से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। इस घटना से प्राइवेसी की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं।

Imsha Rehman viral video: पाकिस्तानी टिकटॉकर इम्शा रहमान की प्राइवेट वीडियो लीक होने से पूरे पाकिस्तान में खलबली मच गई है। इस वीडियो में कथित तौर पर इम्शा अपने एक दोस्त के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर लोग प्राइवेसी के मुद्दे पर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इम्शा की प्राइवेसी ब्रीच करने वाले लोगों को जमकर बुरा भला कहा है।  बता दें कि कुछ समय पहले ही पाकिस्तान के टिकटॉक स्टार मिनाहिल मलिक की वीडियो भी लीक हुई थी।

इम्शा ने सोशल मीडिया अकाउंट्स किए बंद
घटना के बाद इम्शा रहमान ने अपने इंस्टाग्राम और टिकटॉक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इम्शा ने कथित वीडियो लीक होने के बाद किए जा रहे भद्दे कमेंट्स से बचने के लिए ऐसा किया है। इम्शा की ओर से अपने सोशल मीडिया हैंड्ल्स और अकाउंट्स को बंद करने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस और समर्थकों प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए आवाज उठा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी कई बार पाकिस्तानी टिकटॉकर्स को ऐसे विवादों का सामना करना पड़ा है।

देखें इम्शा रहमान का वायरल वीडियो

मिनाहिल मलिक का वीडियो भी हुआ था लीक 
इससे पहले एक और पाकिस्तानी टिकटॉक हस्ती, मिनाहिल मलिक को भी इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा था। मिनाहिल के निजी वीडियो ऑनलाइन सामने आए थे। मलिक ने बाद में सार्वजनिक तौर पर कहा, 'यह मेरे लिए आसान नहीं था, लेकिन मैं थक गई हूं। अलविदा कहना मुश्किल है। कोई झगड़ा नहीं। प्यार फैलाओ। मैं जा रही हूं। मुझे तुम्हारी याद आएगी। मैं तुमसे प्यार करती हूं। अपना ख्याल रखना," उनका ये इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट था, उसके बाद उन्होंने इंस्टा एकाउंट को बंद कर दिया था। मिनाहिल की वीडियो लीक के बाद भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। कुछ लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया, जबकि कुछ ने मिनाहिल काे सपोर्ट किया था। पाकिस्तानी अभिनेत्री मिषी खान ने मलिक को ही वीडियो लीक के लिए जिम्मेदार ठहराया था। कहा था कि मिनाहिल ने अपना प्रोमोशन करवाने के लिए खुद ही यह वीडियो सर्कुलेट करवाया है। 

वीडियो शेयर करने वालों पर उठे सवाल
इम्शा की वीडियो लीक होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग वीडियो को शेयर करने वालों को आड़े हाथोंं ले रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि ऐसे वीडियो शेयर करना असंवेदनशीलता है। यह किसी दूसरे की प्राइवेसी का उल्लंघन है। कई लोग इस घटना के बाद से प्राइवेसी के महत्व पर भी बात कर रहे हैं। दूसरों की प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील कर रहे हैं। 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और प्राइवेसी की बहस
इस घटना ने सोशल मीडिया पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से वीडियो और फोटो मैनिपुलेशन के खतरों को उजागर किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि AI तकनीक का उपयोग कर वीडियो को डिप फेक के जरिए बदला जा सकता है, जो प्राइवेसी के लिए एक नया खतरा है। इससे पहले भी AI के कारण कई फेक वीडियो वायरल हो चुके हैं। दुनिया भर में सरकार AI मैनिपुलेशन को लेकर सख्त रुख अपना रही हैं। कई देशों ने इसे रोकने के लिए सख्त कानून बनाया है। 

प्राइवेसी की सुरक्षा पर चिंता
इम्शा रहमान की इस घटना ने सोशल मीडिया पर प्राइवेसी की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं खड़ी कर दी हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि कब तक सोशल मीडिया यूजर्स की निजी जानकारी और वीडियो इस तरह से सार्वजनिक होती रहेंगी। इस तरह के मामलों से न केवल प्रभावित व्यक्ति की प्राइवेसी का हनन होता है, बल्कि समाज में भी गलत संदेश जाता है। 

5379487