Logo
Viral Video News: दिल्ली मेट्रो में दो दोस्तों का गाया गाना तेजी से वायरल हो रहा है। तीन दिन पहले सोशल मीडिया पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

Viral Video News: दिल्ली मेट्रो में सफर करना वैसे तो काफी सुखद रहता है लेकिन अगर यात्रा के साथ ही संगीत का आनंद भी मिल जाए तो क्या कहने। हाल ही में एक ऐसा ही वाकया सामने आया है जब ट्रेन में सफर करने वाले दोस्तों ने ट्रेन में ही गाना शुरू कर दिया। एक दोस्त गिटार भी बजा रहा था। इन दोनों का गाना सुनकर वहां मौजूद लोग उनकी तारीफ करने को मजबूर हो गए। गाना गाते इन मुसाफिरों का वीडियो सोशल मीडिया पर डलते ही कुछ वक्त में ही ये तेजी से वायरल हो चुका है। अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं। 

एनिमेटेड फिल्म का है गीत
मेट्रो में सफर के दौरान दोनों युवकों ने जिस गीत को गाया है वो एक एनिमेटेड फिल्म का सॉन्ग है। गीत के बोल 'आसमान को छूकर देखा' हैं और उसे मशहूर सिंगर दलेर मेंहदी द्वारा गाया गया है। यह एनिमेटेड मूवी हनुमान जी पर बनाई गई है। इस गाने को जिस मस्ती और मज़े के साथ इन दोनों युवकों द्वारा गाया गया है, उसे भी देखने वाले काफी पसंद कर रहे हैं। 

44 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को यूजर अर्जुन भौमिक द्वारा शेयर किया गया है। वीडियो में अर्जुन अपने दोस्त के साथ गाना गाते नजर आ रहे हैं। उनका साथी गिटार बजा रहा है। वीडियों में ट्रेन में मौजूद अन्य मुसाफिरों के रिएक्शन भी लिए गए हैं। खासतौर पर कुछ बच्चे इन दो दोस्तों का गाना काफी ध्यान से सुनते नजर आए। सोशल मीडिया पर तीन दिन पहले इस वीडियो को शेयर किया गया। अब तक इसे 44 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। 

यूजर्स को पसंद आ रहा गाना
सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट होने के बाद इसे यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस पर कई दिलचस्प कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'किसी को आसमान को छूकर देखा गीत पहली बार इतनी शानदार तरीके से गाते देखा। बहुत कमाल, आपको बड़ी हग भेज रहा हूं, गॉड ब्लेस यू।'

एक अन्य यूजर ने लिखा 'आप अगर नोटिस करेंगे तो सिर्फ बच्चे इसे सुन रहे हैं।', एक अन्य ने लिखा 'मैंने इन बच्चों के साथ गाना शुरू कर दिया था।', वहीं एक ने लिखा 'रोंगटे खड़े हो गए।' कुछ लोगों ने हार्ट की इमोजी डालकर अपनी भावनाओं को दर्शाया। 

5379487