Viral Video: अम्यूजमेंट पार्क अपने विशालकाय और हैरतअंगेज झूलों के लिए भी फेमस है। हालांकि झूलों में कई बार ऐसी तकनीकी खराबी आ जाती है जो लोगों की जान को मुश्किल में डाल देती है। हाल ही में सोशलम मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक झूला काफी ऊंचाई पर जाकर अटक गया और उसमें बैठे लोगों की जान सांसत में आ गई। इस टेक्निकल गड़बड़ी ने झूले में बैठे लोगों के साथ ही देखने वालों की सांसें भी अटका दीं।
35 मिनट तक अटका रहा झूला
ये घटना इंग्लैंड के विंटर वंडरलैंड की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को (@TheWatcherDaily) अकाउंट से शेयर किया गया है। बताया जा रहा है कि झूला 65 मीटर की ऊंचाई पर जाकर तकनीकी गड़बड़ी की वजह से रूक गया। इस झूले का एक छोर तो जमीन से काफी करीब था, लेकिन दूसरा हिस्सा लगभग 65 मीटर की ऊंचाई पर था।
एनुअल फेस्ट में हुई घटना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैड के विंटर वंडरलैंड में हुई इस घटना के बाद वहां के प्रवक्ता ने कहा कि बिजली कटौती के चलेत झूला हवा में अटक गया था। हालांकि मामले को ऑपरेटर्स और कस्टमर सर्विस ने अच्छी तरह से हैंडिल कर लिया था और सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। हमारी प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है। बता दें कि विंटर वंडरलैंड एक सालाना फेस्ट है जो कि नवंबर से शुरू होकर जनवरी तक चलता है।
#WATCH: Ride malfunctions leaving users mid-air for 35 Minutes at Winter Wonderland last night 🫣 #UK pic.twitter.com/2D4G7ldYfW
— The Watcher 🌎 (@TheWatcherDaily) December 31, 2023
कई बार हो चुके हैं हादसे
ये कोई पहला मौका नहीं है जब कि अम्यूजमेंट पार्क या फिर फेस्ट वाली जगह पर इस तरह की घटनाएं हुई है। कई बार तो हादसों की वजह से लोगों की जान तक चली गई है। ऐसे में ये बेहद जरूरी हो जाता है कि इस तरह के झूलों में सुरक्षा मापदंडों का सही तरीके से ध्यान रखा जाए।