Gulmarg Video: कश्मीर का गुलमर्ग दिसंबर-जनवरी के दिनों में भारी बर्फ की चादर से ढका रहता है। यही वजह है कि इस मौसम में ये इलाका पर्यटकों की भारी मौजूदगी से गुलज़ार रहता है। हालांकि इस बार हालात कुछ जुदा नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गुलमर्ग का पहाड़ी इलाका पूरी तरह से सूखा पड़ा हुआ है, जबकि इस मौसम में यहां बर्फ की मोटी चादर बिछी रहती है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने क्लाइमेंट चेंज को लेकर काफी चिंता भी जताई है।
5 जनवरी का बताया जा रहा वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल होने वाला ये वीडियो 5 जनवरी का होना बताया जा रहा है। इसे अकाउंट (@kashmirexpress) से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि 'ये काफी दिल तोड़ने वाला वीडियो है जो आज गुलमर्ग से आया है।' वीडियो शेयर होने के बाद से ही तेजी से फैल गया है और इसे लेकर लोगों में काफी चिंता नजर आई है। कश्मीर के इलाके में हो रहे पर्यावरणीय बदलाव की भी इस वीडियो में साफ झलक दिख रही है।
धरती का स्वर्ग कहलाता है इलाका
जम्मू कश्मीर हिमालय के क्षेत्र में बसा है और यह इलाका विंटर सीजन में टूरिस्ट्स से भरा रहता है। इस पूरे शहर की इकानॉमी भी पर्यटकों के भरोसे ही चलती है। सर्दियों के दिनों में तो ये इलाका बर्फबारी की वजह से इतना खूबसूरत हो जाता है कि इसे धरती का स्वर्ग तक कहा जाने लगता है। ऐसे में यहां बर्फ न गिरना सभी के लिए कंसर्न नजर आ रहा है।
यूजर्स ने दिए अलग-अलग रिएक्शन
सोशल मीडिया पर गुलमर्ग का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। ज्यादातर लोगों ने क्लाइमेंज चेंज को काफी खतरनाक बताते हुए भविष्य के गंभीर परिणामों पर चिंता जताई है। एक यूजर ने लिखा 'गुनाह हमारे, और नचवाओ टूरिस्टों को वहां', एक अन्य ने लिखा 'क्लाइमेंट चेंज होने पर दुख जताते-जताते मैं थक गया हूं। अब मैंने इस धरती की किस्मत को स्वीकार कर लिया है और धैर्यपूर्वक जो होने वाला है उसका इंतजार कर रहा हूं। कुछ नहीं बदलेगा। ज्यादातर लोग इसकी परवाह नहीं करते हैं।'