320Km की रेंज देने वाला नया स्कूटर आया मार्केट में, कीमत भी सिर्फ 79,999

03 Feb 2025

ओला इलेक्ट्रिक ने एक बार फिर अपने नए Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर से मार्केट में धमाल मचा दिया है

सिंगल चार्ज में 320Km तक की IDC रेंज और किफायती कीमत के साथ यह स्कूटर ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है

ओला ने अपनी Gen 3 सीरीज़ में चार मॉडल लॉन्च किए हैं जो S1 X, S1 X+, S1 Pro और S1 Pro Plus है

कंपनी इस स्कूटर में 2kWh, 3kWh, 4kWh का बैटरी पैक मिलता है

बात करें इसकी रेंज की तो इसको एक बार फुल चार्ज करने पर 320 तक चलाया जा सकता है

वही बात करें कीमत की तो इसकी शुरुआत 79,999 रुपए से शुरू होती है और 1,69,999 रुपए तक जाती है

इस स्कूटर की तो स्पीड 123 Km/h तक जा सकती है और ये सिर्फ 3 सेकंड में 40 Km/h की स्पीड पकड़ सकता है

320Km की IDC रेंज के साथ, यह स्कूटर लॉन्ग ड्राइवर्स और डेली यूजर्स दोनों के लिए शानदार ऑप्शन है

ब्रेक-बाय-वायर टेक्नोलॉजी, डिजिटल डिस्प्ले और स्मार्ट फीचर्स के साथ, यह स्कूटर आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है