03 Feb 2025
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में तहलका मचाते हुए अल्ट्रावायलेट ने अपनी नई F77 सुपर स्ट्रीट मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने इस बाइक F77 सुपर स्ट्रीट की शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है
कंपनी ने F77 सुपर स्ट्रीट को एक स्पोर्टी और अग्रेसिव स्ट्रीट बाइक लुक के साथ पेश किया गया है
इस इलेक्ट्रिक बाइक में लंबा और चौड़ा हैंडलबार दिया गया है, जिससे राइडर को ट्रैफिक में आसानी से नेविगेट करने में मदद मिलेगी
अल्ट्रावायलेट F77 सुपर स्ट्रीट में 40.2 बीएचपी की दमदार इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 100 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है
ये बाइक सिर्फ 7.8 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है
खास बात यह है कि F77 सुपर स्ट्रीट सिंगल चार्ज में 323 किमी तक की दूरी तय कर सकती है
अल्ट्रावायलेट ने F77 सुपर स्ट्रीट को एक एडवांस डुअल-चैनल ABS सिस्टम से लैस किया है, जो फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ आता है
कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 2.99 रुपए से शुरू होती है