23 Feb 2025
BE 6 और XEV 9e की जबरदस्त सफलता के बाद अब कंपनी XEV 7e इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च करने की तैयारी में है
यह गाड़ी दमदार बैटरी पैक और 500Km से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज के साथ आ सकती है
नई रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा आने वाले समय में कई और इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेश करने वाली है
इन दोनों गाड़ियों को एक ही दिन में 30,000 से ज्यादा बुकिंग मिलीं थी जो यह महिंद्रा के लिए एक बड़ा मील का पत्थर था
XEV 7e को महिंद्रा ने XUV.e8 कॉन्सेप्ट से प्रेरित होकर डिजाइन किया है और इसका रूफलाइन डिजाइन इसे हाल ही में लॉन्च हुई XEV 9e से अलग करता है
स्पोर्टी स्टांस की बजाय यह ज्यादा क्लासिक SUV लुक के साथ आएगी, जो XUV700 के ICE वर्जन से काफी मेल खाता है
इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक अलग स्क्रीन पैसेंजर के लिए मिलेगी
कंपनी XEV 7e में दो दो बैटरी पैक विकल्प के साथ आ सकती है जो 59 kWh और 79 kWh है
XEV 7e की लॉन्चिंग को लेकर अभी कंपनी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इसे 2025 के मध्य या 2025 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है