कावासाकी की इन बाइक्स पर मिल रही 30,000 रुपए की धमाकेदार छूट, देखें

23 Feb 2025

कावासाकी इस महीने अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिलों पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है

कंपनी निंजा 300, निंजा 500 और निंजा 650 पर आकर्षक कूपन छूट दे रही है

कावासाकी निंजा 500 एक पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक है, जो 451cc पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आती है और

निंजा 500 की एक्स-शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपए है, लेकिन इस महीने 15,000 रुपए तक की छूट का लाभ उठाया जा सकता है

अब बात करें कावासाकी निंजा 300 की तो ये बाइक 296cc पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ आती है

निंजा 300 की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 3.43 लाख रुपए है, लेकिन इस महीने यह 30,000 रुपए तक का फायदा उठा सकते है

इसके बाद कावासाकी निंजा 650 कीमत भी 7 रुपए से शुरू होती है और आपको इस पर भी बेहतरीन छुट मिल सकती है

कंपनी ने इस बाइक में 649cc पैरेलल-ट्विन इंजन से लैस है और इसमें डुअल-चैनल ABS – ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आपको मिलती है