23 Feb 2025
Ducati अपनी धांसू और पावरफुल सुपरबाइक Panigale V4 के अपडेटेड वर्जन को 5 मार्च 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है
यह बाइक पहले ही इंटरनेशनल मार्केट में धूम मचा चुकी है और अब भारतीय बाजार में भी दस्तक देने के लिए तैयार है
नई Panigale V4 का डिजाइन इसके पिछले मॉडल की तुलना में और भी अग्रेसिव, शार्प और एरोडायनामिक बनाया गया है
बाइक में अब पहले से ज्यादा शार्प और स्लीक LED हेडलाइट्स मिलेंगी, जो रात में बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करेंगी
बेहतर राइडिंग स्टेबिलिटी के लिए फ्रंट में Ohlins NPX-30 प्रेशराइज्ड फोर्क दिया गया है
सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें नए Brembo स्टाइलमा ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं, जो बेहतरीन ब्रेकिंग परफॉर्मेंस देते हैं
राइडिंग डेटा को ट्रैक करने के लिए बड़ा और एडवांस TFT डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है
इस बाइक में स्पोर्ट, रेस, स्ट्रीट और वेट जैसे कई राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिससे राइडिंग का अनुभव और भी शानदार बन जाता है
बात करें इसके इंजन की तो इसमें 1,103cc V4 इंजन से लैस है और 214bhp की अधिकतम पावर और 120.9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है
Ducati Panigale V4 सिर्फ 3 सेकंड में 100 km/h की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 300 km/h तक की स्पीड पकड़ सकती है