Logo
बजाज ऑटो ने अपनी न्यू 2025 बजाज पल्सर RS200 को डीलर्स के पास भेजना शुरू कर दिया है। अभी कंपनी ने इसे लॉन्च नहीं किया है।

New Bajaj Pulsar RS200 Showcased To Dealers: बजाज ऑटो ने अपनी न्यू 2025 बजाज पल्सर RS200 को डीलर्स के पास भेजना शुरू कर दिया है। अभी कंपनी ने इसे लॉन्च नहीं किया है। हालांकि, अपडेटेड मॉडल के फोटोज और वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं। जिसके बाद इसके नाम से भी कन्फ्यूजन खत्म हो गया है। साथ ही, अपडेटेड पल्सर RS200 की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। अपकमिंग पल्सर RS200 अपने आइकॉनिक डिजाइन को बरकरार रखते हुए फीचर्स और स्टाइलिंग के मामले में कुछ नए अपडेट के साथ आई है। कंपनी इसी सप्ताह इसे लॉन्च करेगी।

नई कलर TFT स्क्रीन
इस मोटरसाइकिल में सबसे महत्वपूर्ण अपडेट पुराने सेमी-डिजिटल यूनिट की जगह एक कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को जोड़ना है। यह नई स्क्रीन अपडेटेड ग्राफिक्स और बेहतर रीडेबल फीचर्स के साथ आती है।

ये भी पढ़ें... जनवरी में ऑल्टो, सेलेरियो, स्विफ्ट, ब्रेजा खरीदने पर मिलेगा कितना फायदा? यहां जानिए

नए कलर ऑप्शन
लीक हुए फोटोज से पता चलता है कि पल्सर RS200 में नए कलर ऑप्शन मिलेंगे, जो इसके विज़ुअल अपील को बढ़ाएंगे। हालांकि, इसके बम्बलबी-इंस्पायर्ज फ्रंट फेशिया सहित मुख्य डिजाइन चेंज रहेगा।

रिवाइज्ड टेल लाइट डिजाइन
इसका कम्पलीट डिजाइन वर्तमान मॉडल के समान ही है, 2025 RS200 में एक नया डिजाइन किया गया टेल लाइट है, जो इसके रियर प्रोफाइल में एक मॉडर्न टच को जोड़ता है। हालांकि, यह बदलाव पूरी तरह से बजाय एक बड़े अपडेट की तरह दिखाई देता है।

ये भी पढ़ें... दिसंबर में इस SUV को सिर्फ 1 ग्राहक मिला, पिछले 6 महीने से बिक्री में हालत खराब

पावरट्रेन और कीमत
पल्सर RS200 में 199.5cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन जारी रहेगा जो 24.5 PS की पावर और 18.7 Nm का टॉर्क पैदा करता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। अपडेट के साथ, RS200 की कीमत में इसकी मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 1.74 लाख रुपए से ज्यादा होने की उम्मीद है।

कोई USD फोर्क नहीं
उम्मीद के विपरीत RS200 में USD (अपसाइड डाउन) फोर्क के बजाय आगे की तरफ वही टेलीस्कोपिक फोर्क का इस्तेमाल जारी है। यह निर्णय बेहतर हैंडलिंग कैपेसिटी की उम्मीद करने वाले उत्साही लोगों को निराश कर सकता है।

(मंजू कुमारी)
 

5379487