24 Jan 2025
मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2025 में अपना जलवा दिखाते हुए 7 स्पेशल एडिशन मॉडल्स को शोकेस किया।
इन मॉडलों में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली एसयूवी, मारुति सुजुकी ब्रेजा स्पेशल एडिशन है
इस बार ब्रेजा को नए और खास अपडेट्स के साथ पेश किया गया है, जो इसे बाजार में और भी ज्यादा आकर्षक बना रहे हैं
खासतौर पर इसका नया डुअल-टोन कलर ऑप्शन और ब्लैक-आउट एक्सेंट इसे प्रीमियम लुक देते हैं
मारुति सुजुकी ब्रेजा स्पेशल एडिशन में वही दमदार 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है
एसयूवी के दरवाजों पर बड़े-बड़े व्हाइट लेटर्स में 'BREZZA' लिखा गया है, जो इसे एक यूनिक पहचान देता है
बात करे इसके फीचर्स की तो इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, एंबिएंट लाइट, वायरलेस फोन चार्जर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स से लैस है
वही इसमें सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर से लैस किया है
बात करे कीमत की तो 8.34 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट में यह 14.14 लाख रुपए तक जाती है