Logo
Price Hike: मारुति अगले महीने फरवरी से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाएगी। कंपनी ने कहा है कि उसके पास ऑपरेशनल कॉस्ट का बोझ ग्राहकों पर डालने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं है। Maruti Suzuki की कारें 32500 रु. तक महंगी होंगी।

Price Hike: मारुति सुजुकी ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। जनवरी 2025 की शुरुआत में ही कंपनी ने अपने मॉडलों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी की थी। अब बढ़ती इनपुट और परिचालन लागत के चलते कीमतों में और इजाफा किया जा रहा है।

मॉडल्स की नई कीमतें

कंपनी ने अपने कई लोकप्रिय मॉडलों की कीमतों में वृद्धि की है।
पॉपुलर मॉडल्स:
 मारुति सुजुकी की लोकप्रिय गाड़ियों की कीमतों में भी वृद्धि की गई है। Wagon R की कीमत में ₹15,000 तक, जबकि Swift की कीमत में ₹5,000 तक बढ़ोतरी की गई है। वहीं, एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियां जैसे Brezza और Grand Vitara अब ₹25,000 तक महंगी हो गई हैं।


एंट्री-लेवल कार्स: मारुति सुजुकी की एंट्री-लेवल गाड़ियां भी महंगी हो गई हैं। Alto K10 की कीमत में ₹19,500 तक और S-Presso की कीमत में ₹5,000 तक की बढ़ोतरी की गई है। 

प्रीमियम कॉम्पैक्ट और अन्य कारें:प्रीमियम कॉम्पैक्ट और सेडान सेगमेंट की गाड़ियों की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। Baleno की कीमत में ₹9,000 तक, Fronx की कीमत में ₹5,500 तक, और Dzire की कीमत में ₹10,500 तक की वृद्धि की गई है।

ये भी पढ़ें...हीरो ने लॉन्च किए 4 शानदार टू-व्हीलर, जानें फीचर्स और कीमत? 

कीमतों में बढ़ोतरी की लिस्ट 

Alto K10: ₹19,500 तक

S-Presso: ₹5,000 तक

Celerio: ₹32,500 तक

Wagon R: ₹13,000 तक

Swift: ₹5,000 तक

Dzire: ₹10,500 तक

Brezza: ₹20,000 तक

Ertiga: ₹15,000 तक

Eeco: ₹12,000 तक

Super Carry: ₹10,000 तक

Ignis: ₹6,000 तक

Baleno: ₹9,000 तक

Ciaz: ₹1,500 तक

XL6: ₹10,000 तक

Fronx: ₹5,500 तक

Invicto: ₹30,000 तक

Jimny: ₹1,500 तक

Grand Vitara: ₹25,000 तक

ऑटो एक्सपो 2025 में Maruti e-Vitara की पेशकश
17 से 22 जनवरी 2025 तक आयोजित ऑटो एक्सपो 2025 में मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार e-Vitara पेश की।

500 किमी से अधिक की रेंज: इसमें दो बैटरी पैक विकल्प दिए गए हैं। लेवल 2 ADAS फीचर्स: यह मारुति की पहली कार है जिसमें यह एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़ें...टाटा मोटर्स लॉन्च करेगी 'अविन्या' लग्जरी ईवी ब्रांड, शुरुआत स्पोर्टबैक से, जानें डिटेल 

लॉन्च की संभावना: जल्द ही इसे भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। मारुति सुजुकी की यह बढ़ती कीमतें और नई लॉन्चिंग भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कंपनी की स्थिति को मजबूत बनाए रखने के प्रयास का हिस्सा हैं।

(मंजू कुमारी)
 

5379487